सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ थाना क्षेत्र इलाके से कुछ ही दूरी पर हुई टैक्सी चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार चार दिन की तलाश के बाद पुलिस ने जैतासर निवासी राकेश नायक, सुरेन्द्र नायक और आडसर निवासी सुभाष नायक को पकड़ा है। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से चोरों की पहचान की गई। पुलिस के अनुसार, चोरी के दौरान एक बुलेट बाइक का भी इस्तेमाल किया गया था। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर टैक्सी की बरामदगी की कार्रवाई जारी है। एक अन्य आरोपी अभी फरार है।