ब्रेकिंग न्यूज़

जुनवानी में तीन परिवारों की “घर वापसी” – आदिवासी संस्कृति के रीति-रिवाजों के साथ हुआ ससम्मान स्वागतसोनभद्र – *त्यौहार एवं सावन माह के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में पैदल गश्त एवं चेकिंग, अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई-*टीकाकरण के चलते सीएमओ मैनपुरी ने किया ग्रीन वैली स्कूल का निरीक्षणचौटाला और कालांवाली के लोगों को मिली धमकी बेहद गंभीर, पंजाब पुलिस 7 राज्यों की तुरंत जाँच करे, सैन्य सरकार से ठोस कार्रवाई की माँग: जत्थेदार दादूवालसोनभद्र -भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह उर्फ प्रियंका समेत दो के विरुद्ध वारंट जारीसोनभद्र – *थाना अनपरा पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनपरा में हुई चोरी का सफल अनावरण, चार अभियुक्त गिरफ्तार,*सोनभद्र – *सोशल मीडिया पर बंदूक लहराकर भय का माहौल उत्पन्न करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार-*वाराणसी – सड़कों ने फिर खोली फिर वाराणसी के विकास की पोल लगातार दो दिन की बारिश में ही उखड़ गईं सड़क की गिट्टियां, भगवानपुर मार्ग पर गड्ढों की भरमार,विद्युत दर में बढ़ौतरी के विरोध में जोन कांग्रेस कमेटी कोरर द्वारा विद्युत ऑफिस का घेरावमुनिश्री का धर्मोपदेश: धन की सार्थकताद लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 g2 की अवॉर्ड सेरेमनी श्री हरि सुमन पुरोहित गार्डन पिपरिया 20 जुलाई को होगी आयोजितअकोदिया नगर पंचायत के कर्मठ कर्मचारियों का प्रसिद्ध संत कथा वाचक कमल किशोर जी नागर ने उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान कियामैनाठेर गांव में गंदगी से ग्रामीण परेशान, घर से बाहर निकलना हुआ दुश्बार।सोनभद्र – * महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान*सोनभद्र -*अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस हमें न्याय की भूमिका को याद दिलाता है*

30 जून 2025 सोमवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

BAN160469

😊 Please Share This News 😊


Ramakant jhanwar
Spread the love

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग-30.06.2025🕉️

✴️दैनिक ग्रह गोचर एवं राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ सोमवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️

74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
______आज विशेष_______
लाल किताब के अनुसार जीवन को सुख शांति
और समृद्ध बनाने के लिए सफल 15 उपाय
_________________________________
_____दैनिक पंचांग विवरण____
__________________________________
आज दिनांक……………….30.06.2025
कलियुग संवत्…………………..5127
विक्रम संवत्………………….. 2082
शक संवत्…………………….1947
संवत्सर……………………श्री सिद्धार्थी
अयन………………………..दक्षिण
गोल……………………….. उत्तर
ऋतु……………………….. वर्षा
मास………………………..आषाढ़
पक्ष……………………….. शुक्ल
तिथि……….. पंचमी. प्रातः 9.24 तक / षष्ठी
वार……………………….. सोमवार
नक्षत्र….. .मघा. प्रातः 7.21 तक / पूर्वाफाल्गु
चंद्रराशि……………….सिंह. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…… सिद्धि. सायं. 5.19 तक / व्यतिपात्
करण………………..बालव. प्रातः 9.24 तक
करण……. कौलव. रात्रि. 9.46 तक / तैत्तिल

नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय………………. प्रातः 5.45.35 पर
सूर्यास्त………………सायं. 7.24.45 पर
दिनमान-घं.मि.से………… 13.39.10
रात्रिमान………………….10.21.10
चंद्रोदय…………….. 10.24.38 AM पर
चंद्रास्त……………. 11.15.28 PM पर
राहुकाल….प्रातः 7.28 से 9.10 तक(अशुभ)
यमघंट..पूर्वा. 10.53 से 12.35 तक(अशुभ)
गुलिक…………..अपरा. 2.18 से 3.59 तक
अभिजित……. मध्या.12.08 से 1.02(शुभ)
पंचक……………………आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………. आज है।
दिशाशूल…………………. पूर्व दिशा
दोष परिहार…….दूध का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न …….. ..मिथुन 13°56′ आद्रा 3 ङ
सूर्य …………मिथुन 14°17′ आद्रा 3 ङ
चन्द्र …………..सिंह 12°30′ मघा 4 मे
बुध ……………..कर्क 9°46′ पुष्य 2 हे
शुक्र ……….वृषभ 0°43′ कृत्तिका 2 ई
मंगल ……………सिंह 13°0′ मघा 4 मे
बृहस्पति ^ .. मिथुन 10°23′ आद्रा 2 घ
शनि ……मीन 7°40′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * …कुम्भ 27°50′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * सिंह 27°50′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मिथुन ………… ..05:46 – 06:59
कर्क…………….. 06:59 – 09:17
सिंह…………….. 09:17 – 11:31
कन्या…………. . 11:31 – 13:44
तुला ……………..13:44 – 16:00
वृश्चिक …………..16:00 – 18:18
धनु ………………18:18 – 20:22
मकर …………….20:22 – 22:07
कुम्भ …………….22:07 – 23:38
मीन ………….. . 23:38 – 25:06*
मेष ………….. .25:06* – 26:44*
वृषभ …………..26:44* – 28:41*
मिथुन ………. ..28:41* – 29:46*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है 
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
अमृत……………प्रातः 5.46 से 7.28 तक
शुभ.. …………प्रातः 9.10 से 10.53 तक
चंचल………….अपरा. 2.18 से 3.59 तक
लाभ…………..अपरा. 3.59 से 5.42 तक
अमृत……………सायं. 5.42 से 7.25 तक
________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
चंचल……. सायं-रात्रि. 7.25 से 8.42 तक
लाभ……रात्रि. 11.18 से 12.35 AM तक
शुभ…..रात्रि. 1.53 AM से 3.11 AM तक
अमृत…रात्रि. 3.11 AM से 4.28 AM तक
चंचल..रात्रि. 4.28 AM से 5.46 AM तक
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

07.21 AM तक——-मघा—-4———मे
01.39 PM तक—पू.फाल्गु—-1——–मो
08.01 PM तक—पू.फाल्गु—-2——–टा
02.25 AM तक—पू.फाल्गु—-3——–टी
उपरांत रात्रि तक—पू.फाल्गु—-4———टू

____राशि सिंह – पाया रजत्___
________________________________
______आज का दिन_______
_______________________________
व्रत विशेष……… आषाढ़ गुप्त नवरात्रि जारी
गुप्त नवरात्रि……….. पंचम् (मां भैरवी पूजा)
अन्य व्रत………………… स्कंद कुमार षष्ठी
पर्व विशेष…………….. सांई टेऊंराम जयंती
दिन विशेष…………….. विश्व क्षुद्रग्रह दिवस
दिन विशेष……. .विश्व सोशल मीडिया दिवस
पंचक……………………  आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)………………. आज नहीं है।
खगोलीय………. वर्तमान रवि नक्षत्र. (आर्द्रा)
खगोलीय……. पूफायां भौम. रात्रि. 8.16 पर
सर्वा.सि.योग………………. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…….. प्रातः 7.21 से रात्रि पर्यंत
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
________________________________
आज दिनांक……………..01.07.2025
तिथि…………आषाढ़ शुक्ला षष्ठी मंगलवार
व्रत विशेष.आषाढ़ गुप्त नवरात्रि विधा. जारी
गुप्त नवरात्रि…..षष्ठम्. (मां छिन्नमस्ता पूजा)
अन्य व्रत……………… विवस्वत् सप्तमी
पर्व विशेष….. महावीर गर्भ कल्याणक(जैन)
दिन विशेष………… विश्व चिकित्सक दिवस
दिन विशेष………2025 जुलाई मास प्रारंभ
दिन विशेष..भारतीय स्टेट बैंक स्थाप. दिवस
दिन विशेष…………….. राष्ट्रीय C.A. दिवस
दिन विशेष…………….. राष्ट्रीय GST दिवस
दिन विशेष…… राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस
पंचक………………….. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………… आज नहीं है।
खगोलीय………. वर्तमान रवि नक्षत्र. (आर्द्रा)
खगोलीय…………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग……………… आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………….प्रातः 8.54 तक
________________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
________________________________
लाल किताब के अनुसार जीवन को सुख शांति और समृद्ध बनाने के लिए सफल 15 उपाय

यूं ज्योतिष हो या वास्तु या कुछ और हर जगह जीवन को सुखमयी बनाने के कई तरीके बताए गए हैं। वहीं इसी तरह लाल किताब में भी जीवन को सुखमयी बनाने के अनेक उपाय बताए गए हैं।

ऐसे में आज हम आपको लाल किताब के 15 उन उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिनके संबंध में लाल किताब के जानकार एलके श्रीवास्तव का कहना है कि माना जाता है ये उपाय आपके जीवन को खुशियों से भरने के साथ ही आपकी किस्मत को बदलने का भी काम करते हैं।

लाल किताब के 15 उपाय

1-इन उपायों के तहत पीपल, वट, केले और नीम के पेड़ों में नियमित तौर से पानी देना चाहिए, साथ ही सफाईकर्मियों को कुछ पैसे दान करें।

2-माथे पर हर रोज केसर या चंदन का टीका लगाएं।

3. सुबह के समय हर रोज मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

4-अपने घर में हमेशा गुड़ रखें और समय-समय पर इसे स्वयं खाएं और अपने परिवार में भी दें।

5-वास्तुदोष दूर करने के लिए कपूर को बहुत शक्तिशाली माना जाता है। ऐसे में यदि कोई वास्तु दोष सीढ़ी, शौचालय या दरवाजे में हो तो उस स्थान पर एक कपूर रखना चाहिए।

6-कन्याओं को बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र और चूड़ियां दान करनी चाहिए।

7-हर रोज कुत्ते को रोटी खिलाएं, काले कुत्ते को रोटी खिलाना बहुत अच्छा माना जाता है।

8-धन समस्या से निजात् पाने के लिए हमेशा अपनी जेब में चांदी का एक चौकोर टुकड़ा अवश्य रखें।

लाल किताब के के मुताबिक लाल किताब के अनुसार चांदी एक चमत्कारी पदार्थ है। ऐसे मे ना केवल चंद्रमा औऱ शुक्र को मजबूती प्रदान करने के लिए बल्कि सुख समृद्धि प्राप्ति के लिए भी चांदी का एक चौकोर टुकड़ा हमेशा जेब में रखना चाहिए।

लाल किताब के अनुसार माना जाता है कि धन संपत्ति में निरंतर वृद्धि के साथ ही कारोबार में आने वाली तमाम बाधाएं चांदी से दूर होती हैं।

इसके अलावा व्यापार, रोजगार और भविष्य में आने वाली सभी बाधाओं को भी जेब में रखा चांदी का चौकोर टुकड़ा दूर करता हैं।

वहीं कुंडली में राहु दसवें भाव में होने पर केतु चौथे भाव में होता है तो इसके बुरे प्रभाव से बचने के लिए भी जेब में चांदी का चौकोर टुकड़ा बहुत लाभकारी सिद्ध होता है। इसके अतिरिक्त चांदी का चौकोर सिक्का ग्रह नक्षत्रों के बुरे प्रभावों से भी रक्षा करता है।

बढ़ाता है धन की आवक : लाल किताब के अनुसार धन की देवी महालक्ष्मी को आकर्षित करने के लिए तिजोरी में चांदी का चौकोर टुकड़ा रखना चाहिए। इसके लिए आप तिजोरी में चांदी की डिब्बी में पानी भरकर भी रख सकते हैं, वहीं पानी सूख जाने पर उसमें फिर से पानी भर कर रख दें। दरअसल माना जाता है कि तिजोरी में चांदी का टुकड़ा रखने से घर में सुख समृद्धि के साथ ही धन की आवक बढ़ती है।

9 मंदिर के पुजारी या अपने गुरु को पीला कपड़ा दान करना चाहिए।

10. कपूर को सुबह-शाम घर में जलाना चाहिए।

11.तांबे का सिक्का कराता है भाग्योदय: लाल किताब के अनुसार जिसकी कुंडली के चतुर्थ भाव में सूर्य हो उसके लिए तांबे का सिक्का गले में धारण करना, सबसे उचित माना गया है। दरअसल माना जाता है कि तांबे के सिक्के के बीच में एक छेद करके लाल या सफेद धागे से बांधकर गले में पहनने से भाग्य उदय होता है।

ग्रहों की समस्या से मुक्ति पाने के लिए

: गुरु-का उपाय- माथे पर चंदन या केसर का तिलक लगाएं, पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं, चने की दाल दान करें।
: चन्द्र का उपाय- दूध या पानी से भरा बर्तन सिरहाने रख कर सोएं और अगले दिन कीकर की जड़ में सारा जल डाल दें।
: केतु का उपाय- काले और सफेद तिल बहते पानी में बहाएं।
: मंगल – का उपाय- सफ़ेद सुरमा आंखों में लगाए, बहते पानी में रेवड़िया, बताशे, शहद व सिंदूर बहाएं।

: शनि – का उपाय- कीकर की दातुन करें, पेड़ों की जड़ों में तेल डालें।

: शुक्र – का उपाय- ज्वार, घी, चरी, कर्पुर, दही का दान करें, सुगंधित पदार्थो का प्रयोग करें।

: सूर्य – का उपाय- बहते पानी में गुड, ताम्बा या ताम्बे का सिक्का बहाए।

: बुध – का उपाय- कन्याओं को हरे वस्त्र और हरी चुड़िया दान करें, दांत साफ रखें।

: राहू-का उपाय- जौ को दूध से धोकर बहते पानी में बहाएं, मूली का दान करें या कोयला बहते पानी में बहाएं, जेब में चांदी की ठोस गोली रखें।

12. पानी को चांदी या तांबे के गिलास में पीने से लाभ होता है।

13. पक्षियों, चींटियों, गायों, कौवे, कुत्तों आदि के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था करना लाभदायक होता है।

14. पानी से भरे नारियल को अपने परिवार पर गोल घुमा कर नदी में बहाने या जलाने से कई समस्याओं का अंत होता है।
15. रेवड़ी और बताशे बहते पानी में डालने से मंगल ग्रह से राहत मिलती है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। जीवनसाथी आपका ख़याल रखेगा। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आज आपको प्यार का जवाब प्यार से मिलेगा। आपके मानवीय मूल्य और सकारात्मक रवैया करिअर के मोर्चे पर आपको सफलता दिलाएंगे। आंतरिक गुण जहाँ आपको संतोष देंगे, वहीं सकारात्मक सोच क़ामयाबी देगी। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में सफल हो पाएंगे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज एक भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। जीवनसाथी और बच्चों से अतिरिक्त स्नेह और सहयोग मिलेगा। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूरा उपयोग कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज आपकी शारीरिक बीमारी के सही होने की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी उपयोग दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। यह उन कुछ दिनों में से एक है, जब आपकी रचनात्मकता अपने चरम पर होगी। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। अपने जीवनसाथी के साथ के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। आज अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। आज आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे, बशर्ते इसके लिए आप दूसरों से मदद लें तो। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

अगर आज संभव हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। अगर आप ख़ुद को पेशेवराना अन्दाज़ में औरों के सामने रखेंगे, तो कैरियर में बदलाव के नज़रिये से यह लाभदायक साबित हो सकता है। आपका साथी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। संभव है कि घरेलू नौकर की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज आप उदास और अवसादग्रस्त न हों। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांच का अनुभव करेंगे। आपकी अन्दरूनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज जब भी आप कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का ख़ास ख़याल रखें। आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उनपर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। घर में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत तुरंत है। हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएँ। साथी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मुलाक़ात हो सकती है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज तली भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका साथी गदगद हो जाएगा। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_____________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

क्या भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!