गाय को बचाने में वाल्मीकि समाज के लोगों ने टैक्सी ड्राइवर को मारा
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
खबर मध्य प्रदेश गुना जिले से गुना जिले में जरा जरा सी बात को लेकर अपराध बढ़ते जा रहे हैं ऐसी ही एक घटना दिनांक 29,,6,,25 मैं सुबह टेकारी रोड पर जा रहे सोनू योगी को बेरहमी से वाल्मीकि समाज के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया असल में मामला यह है कि सोनू योगी बूढ़े बालाजी का रहने वाला है और टैक्सी ड्राइवर गरीब परिवार से है सोनू योगी टेकारी रोड पर अपनी टैक्सी ले जा रहा था तभी अचानक से गाय का बछड़ा सामने आ गया सोनू योगी ने गाय के बछड़े को बचाने में गाड़ी रोक दी पीछे से वाल्मीकि समाज के अर्जुन वाल्मीकि आदर्श वाल्मीकि ने अपनी गाड़ी से उतरकर गिरजा शंकर पुत्र सोनू योगी को मारा जिससे सिर पर गंभीर चोट आई घटना सुबह 9:30 पर हुई वाल्मीकि समाज के लोगों ने और अन्य सात लोगों ने सोनू योगी को धमकी दी अगर तू रिपोर्ट करने गया तो तुझे जान से मार देंगे सोनू योगी परिवार के सदस्य को लेकर सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा प्रकरण 296 ,115,,351 धारा प्रकरण दर्ज कर लिया है और जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया जिसमें सर पर गंभीर चोटे आई है घर वालों का कहना है कि अगर मेरे बेटे को कुछ हो जाता है तो इसकी जवाबदारी प्रशासन रहेगी वाल्मीकि समाज के लोगों का आए दिन थाने में प्रकरण दर्ज होते रहते हैं पुलिस मामले में जुटी हुई है
घटना की तारीख 29 जून 2025
समय सुबह 9:30 पर
स्थान टेकरी रोड बूढ़े बालाजी
पीड़ित सोनू योगी टैक्सी ड्राइवर
आरोपी अर्जुन वाल्मीकि आदर्श वाल्मीकि और अन्य छह लोग
कारण गाय के बछड़े को बचाने के लिए सोनू योगी द्वारा अपनी गाड़ी रोकने पर विवाद
पुलिस द्वारा करवाई मामला दर्ज धारा 296 115,315 के तहत प्रकरण दर्ज