सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ
गुरू पूर्णिमा पर्व पर भव्य आयोजन की विस्तृत चर्चा व तैयारी रूपरेखा बनाने के लिए आज शाम 6 बजे चिड़पड़नाथजी की बगीची में बैठक का आयोजन किया जाएगा। समाज के मुकेश कुमार ओझा ने बताया कि पूरे समाज को एकजुट होकर एक जाजम पर बिठाकर गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। जिसकी रूपरेखा आज तय की जाएगा। बैठक में वरिष्ठ सदस्य बीरमाराम, हरिप्रसाद सिखवाल, प्रतिष्ठा सिखवाल, संजय कुमार सिखवाल, प्रेम कुमार सिखवाल,अशोक सिखवाल, किशन सिखवाल, रामनिवास सिखवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के मौजिज लोग शामिल होंगे।