सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आयोजित शिविरों में प्रशासनिक सक्रियता देखने को मिली। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा व एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत ने ग्राम पंचायत ऊपनी,कल्याणसर नया और जाखासर शिविरों का औचक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए
संभागीय आयुक्त ने किया पौधरोपण, किसानों को बांटे सॉयल हेल्थ कार्ड
संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने ऊपनी और कल्याणसर नया शिविरों में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड वितरित करते हुए कृषि विभाग से परामर्श लेकर खेती की पद्धतियों में सुधार करने को कहा। उन्होंने ऊपनी में टीबी रोगियों को पोषण किट भी सौंपी और उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की स्वीकृतियां किसानों को मौके पर प्रदान की। इसके साथ ही मौके पर ही तहसीलदार से खाता विभाजन करवाया गया
एसडीएम उमा मित्तल ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित शिविर में सहमति से दो राजस्व गांवों को जोड़ने वाला एक रास्ता भी स्वीकृत किया गया, जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा।
एडीएम ने दिए टंकी सफाई, जलभराव व ढीले तारों के समाधान के निर्देश
एडीएम रामावतार कुमावत ने ऊपनी शिविर में राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि न्यायालयों से प्राप्त सभी नोटिस शिविर स्थल पर लाकर उनकी तामील सुनिश्चित की जाए। जलदाय विभाग को गांव की टंकियों की सफाई करवाने और ई-मित्र सेवाओं की सूची शिविर स्थल पर प्रदर्शित करने को कहा गया। बाना गांव में बरसात के दौरान पानी भरने की शिकायत पर एडीएम ने उपखंड अधिकारी को संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
कल्याणसर नया शिविर में खेत का रास्ता मौके पर ही खुलवाया
कुमावत ने ग्राम पंचायत कल्याणसर नया में निरीक्षण के दौरान खेत का रास्ता बंद होने संबंधी परिवाद प्राप्त होने पर मौके पर मौजूद पटवारी को रास्ते का मौका निरीक्षण कर खुलवाकर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वन विभाग को शिविर में पौधों का वितरण मौके पर करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। परिवादी द्वारा 11 केवी लाइन के ढीले तारों की शिकायत पर कुमावत ने विद्युत विभाग के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी को आज ही ढीले तारों को कसवा कर रिपोर्ट करने व परिवाद का निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए गए।
जाखासर शिविर में पीएचईडी से हेल्पर बैठा था, उपखंड स्तरीय अधिकारी को किया नोटिस जारी
एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत ने जाखासर में शिविर निरीक्षण के दौरान पीएचईडी विभाग से हेल्पर के अतिरिक्त अन्य कोई अधिकारी उपस्थित न होने को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही अधीक्षण अभियंता को संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन ने कहा कि शिविर में सभी संबंधित विभाग के उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। ग्रामीणों द्वारा ग्राम में बरसाती पानी के इकठ्ठा होने की शिकायत पर कुमावत ने ग्राम पंचायत को निर्देशित किया की जल्दी पानी निकासी सुनिश्चित की जावे।
शिविरों में रहे ये अधिकारी मौजूद
निरीक्षण के दौरान एसडीएम उमा मित्तल, बीडीओ मनोज धायल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।