सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्यूरो चीफ
गांव दुसारणा की द्वारिकाधीश गौशाला में दिव्य गो कृपा कथा के दुसरे दिन की कथा में कथा प्रवक्ता साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी ने गौ महिमा सुनाते हुए कहा प्रत्येक सनातनी को घर मे एक गौ माता का पालन करना चाहिए घर में गौ माता की सेवा तन मन धन करनी चाहिए साथ ही अपने बच्चों को भी सेवा के लिए प्रेरित करें। दीदी ने छोटे बालको को सिख देते हुए कहा की बच्चों को अच्छे संस्कारों के साथ-साथ मोबाइल से दूर रखें। आज की कथा में सबसे पहले भामाशाह पेमाराम गोदारा दुसारणा पीपासरिया ने मुख्य द्वार निर्माण के लिए₹501000 की राशि समर्पित करने संकल्प लिया मुख्य द्वार निर्माण की घोषणा होते ही कथा पंडाल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा₹100000 प्रभु राम पुत्र पोकरण राम गोदारा दुसारणा,21000 हनुमान सिंह पुत्र हरिसिंह राजपुरोहित भोजास,11000 लाल सिंह पुत्र हीर सिंह राजपुरोहित भोजास,11000 श्री गोपाल गौशाला धीरदेसर पुरोहितान गौशाला अध्यक्ष नारायण सिंह प्रबंधक सुखदेव सिंह,11000 कानाराम महीया कल्याणसर पुराना 5100 रेखाराम ज्यानी सोनियासर 2100 गिरधारी राम बेरासर 2100 रणजीत सिंह जानू गोपालसर,मघी देवी बडेला,प्रभु राम,भीखाराम आलसार,कुमाराम बेरासर,भैराराम साधासर सत्यनारायण बेरासर,बलेख सिंह,लक्ष्मण सिंह भोजास,रेखाराम बडेला,लूणाराम,धनाराम बडेला ने 1100,1100 रुपये की राशि समर्पित की गौशाला कमेटी ने भामाशाहों का सम्मान करते हुए आभार जताया ।





















Leave a Reply