ट्रैक्टर ड्राइवर को रुकवाकर की मारपीट व पेट में लगाया चाकू
संवाददाता प्रभुलाल लुहार सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान

भीलवाड़ा जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र में गुरुवार रात्रि 9.30 बजे करीब एक बदमाश ने ट्रैक्टर ड्राइवर को रुकवाकर मारपीट की व पेट में चाकू लगा दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि मंगरोप गांव का रहने वाला राहुल खटीक पुत्र रमेशचंद्र पर हमला किया राहुल ने बताया कि ट्रैक्टर में खाद के कट्टे भरकर सप्लाई करने के बाद घर लौटते वक्त शराब के ठेके के पास रवि दमामी नामक व्यक्ति ने उसे रोक कर हमला कर दिया आरोपी शराब के नशे में धुत था राहुल ने बताया कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी अगर दोबारा मंगरोप में नजर आया तो जान से मार दूंगा मैं पुलिस का कहना है कि आरोपी मंगरोप थाने का आतदन अपराधी है आरोपी पर मंगरोप थाने सहित अलग-अलग थाना में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है


















Leave a Reply