सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के भीनासर में एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या की घटना सामने आई है। मंगलवार की शाम पांचू निवासी 18 वर्षीय राकेश ने गोचर की रोही में पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
2.नहर में गिरने से ईंट- भट्ठा मजदूर की मौत
राजमार्ग संख्या 62 पर लालेरा बस स्टैंड के पास स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करने वाले एक श्रमिक की कंवरसेन लिफ्ट नहर में गिरने से मौत हो गई। उसका शव को पुलिस ने नहर से बरामद कर महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार पंजाब के मोगा का निवासी हरबंस सिंह (60) पुत्र जंगीर सिंह बस स्टैंड के पास स्थित ईंट भट्टे पर परिवार सहित दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए आया था। शाम को वह बाहर घूमने का कहकर निकला था, जो रात को भी वापस नहीं लौटा। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि मंगलवार को कंवरसेन लिफ्ट नहर में शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव को महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
3.गोचर भूमि पर पेड़ से लटकता मिला व्यक्ति का शव
गंगाशहर थाना क्षेत्र में गोचर भूमि में पेड़ से लटकता एक व्यक्ति का शव मिला है। सामाजिक संस्थान के लोगों ने बताया कि मंगलवार को करीब 5:30 बजे गंगाशहर पुलिस द्वारा सूचना मिली कि नोखा रोड हाजी ढाबे के पीछे गोचर भूमि में एक युवक पेड़ से लटकता हुआ मृत अवस्था में मिला है। सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचे और संबंधित थाना पुलिस व निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।
4.विवाहिता से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला, पुलिस ने तीन भाईयों को लिया हिरासत में
जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में तीन जनों को हिरासत में लिया गया है। पीबीएम हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को दिया गया। घटना नोखा सर्किल के जसरासर थाना क्षेत्र में बादनू गांव की है। पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात करीब दो बजे राजूराम पुत्र भंवरलाल मेघवाल शराब के नशे में राजूराम पुत्र नानूराम की ढाणी में घुस गया था। इस दौरान नानूराम मेघवाल के तीन बेटों राजूराम, मनोज और सीताराम ने राजूराम को खेत में पेड़ से बांध दिया। राजूराम को काफी देर पीटा गया। उसे पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक अकेली विवाहिता से मिलने ढाणी में घुस गया और विवाहिता के पति व उसके भाइयों ने मौके पर पहुंचकर उसे लाठियों से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर जसरासर थाना प्रभारी संदीप कुमार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नानूराम मेघवाल के तीन बेटों राजूराम, मनोज और सीताराम को हिरासत में लिया है। मौके पर बीकानेर से फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को बुलाया गया है। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के अनुसार बयान लिये जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
5.बेटा बहू खाना नहीं देते, करते है मारपीट, बुजुर्ग ने दर्ज करवाया मामला।
कालू थाने में एक बुजुर्ग पिता ने थाने पहुंच कर अपने बेटे बहू व पोते पर आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। कालू थाने में सहजरासर निवासी भंवरलाल पुत्र मंगतुराम सांसी ने अपने बेटे किशनलाल, बहू रोशनी, बेटे देवकरण के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा व बहू आए दिन उसके साथ मारपीट करते है और परिवादी को खाना नहीं देते। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामसिंह को दी गई है।
6.सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगे 65 लाख रूपए,मामला दर्ज
सरकारी नौकरी का झांसा देकर 65 लाख रूपए ठग लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विनोबा बस्ती निवासी रमेश कुमार वाल्मीकि ने तनवीर लोहिया व श्रवण कुमार के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि तनवीर लोहिया ने खुद को कृषि विश्वविद्यालय में सहायक अधिकारी बता कर कृष विवि में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई युवाओं से 65 लाख रूपए वसूल कर लिए है। आरोपी ने फर्जी जॉइनिंग लिस्ट भी जारी कर दी। ऐसे में युवाओं को सरकारी नौकरी लगने का भ्रम हो गया। बाद में जब युवक कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे तो सच्चाई सामने आई। विवि प्रशासन ने स्पष्ट किया कि न तो ऐसी कोई भर्तियां हुई है और ना ही कोई लिस्ट जारी की गई है। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ितों ने सदर पुलिस को दोनों आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। थानाधिकारी दिगपालसिंह ने सख्ती से पूछताछ़ की तो तनवीर लोहिया व श्रवणक कुमार ने राज उगल दिए। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़ितों ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
7.
अंबेड़कर सर्किल पर शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना 22 जून की रात को १ बजे के आसपास अंबेड़कर सर्किल की है। इस सम्बंध में समाजसेवी आदर्श शर्मा ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 22 जून की रात को एसबीआई बैंक अंबेड़कर सर्किल के सामने बेहोशी की हालात में व्यक्ति मिला। जिसे आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है। शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की उम्र करीब 35-40 वर्ष की है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


















Leave a Reply