सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
एसएफ़आई सह-संयोजक विवेक लावा और DYFI जिलाध्यक्ष अनिल बारूपाल के नेतृत्व मे बीकानेर रेंज IG ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया अनिल बारूपाल ने बताया की दिनांक 14 जून को अनूपगढ़ SFI जिलाध्यक्ष सुदेश बिश्नोई अपने किसी काम से गाडी मे जा रहे थे और अचानक गाड़ी का टायर फटने से दुर्घटना हो गयी और दुर्घटना की सुचना मिलने पर वंहा की बांडा पुलिस चौकी के प्रभारी ASI कालूराम मीणा और कांस्टेबल श्रवण कुमार मौक़े पर आये और दोनों पुलिस वाले शराब के नशे मे धुत थे और वंहा से सुदेश बिश्नोई को राजनितिक रंजिश के चलते रात को गिरफ्तार कर थाने ले आई और थाने में बिश्नोई के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की 15 जून को तीन बजे पर ज़मानत पर रिहा किया। इसके विरोध मे 2 दिनों से एसएफ़आई द्वारा गंगानगर एसपी और अनूपगढ़ DYSP ऑफिस का घेराव किया लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई। जिला सह सयोंजक बीकानेर विवेक लावा ने कहा की अगर 5 दिनों मे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो एसएफ़आई बीकानेर मे बड़ा आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इसके बाद एसएफ़आई और DYFI बीकानेर का पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल वार्ता के लिए आईजी से मिला जिसमे जिला सह सयोंजक बीकानेर विवेक लावा, DYFI जिला सचिव अनिल बारूपाल, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी,सलिल खत्री,सुरेन्द्र भाटी वार्ता मे शामिल रहे। आईजी ओमप्रकाश ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अनूपगढ़ DYSP प्रशांत को फोन करके मामले की पूरी जानकारी ली और इन दोनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इस दौरान DYFI जिला सचिव अनिल बारूपाल, जिला सह सयोंजक बीकानेर विवेक लावा पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी मघाराम मेघवाल,शौकीन काजी सोएब अख्तर नारायण नाथ,आदित्य रेगर,विकास भार्गव,हसन चौहान,बीरबल जाखड़,सुरेन्द्र भाटी,सलिल खत्री भोमिक आचार्य,ओमप्रकाश मेघवाल निम्बाराम,मनीष बिश्नोई सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



















Leave a Reply