सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त रामेश्वरलाल अशोक कुमार सागरमल उपाध्याय कोलासर ने अपने दिवंगत पिताजी भंवर लाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आज ₹1100 की राशि समर्पित कर गौशाला की गौ माताओं को मुंगचुरी का भंडारा गो ग्रास के रूप में समर्पित कर आत्म शांति की कामना की है गौशाला कमेटी दिवंगत भंवरलाल उपाध्याय को श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा शांति की कामना की कोटासर की गौशाला में गौसेवा हेतु भंडारा करने पर भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया।



















Leave a Reply