Advertisement

खेत में सोए ससुर पर दामाद ने दनादन चलाई कुल्हाड़ी,

खेत में सोए ससुर पर दामाद ने दनादन चलाई कुल्हाड़ी,

पत्नी से मिलने की चाहत ने दामाद को बनाया ससुर का कातिल बहोरीबंद पुलिस गिरफ्त में

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता


कटनी। मायके में रह रही पत्नी से मिलने, बात करने की छटपटाहट ने दामाद को अपने ही ससुर का कातिल बना दिया। हालात कुछ ऐसे बन गए की पत्नी से मिलने न देने और ससुराल न भेजने वाले ससुर को दामाद ने कुल्हाड़ी से काट डाला। पत्नी वियोग में तड़प रहे दामाद द्वारा अपने ही ससुर की निर्मम हत्या किए जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दे की पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा व्दारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति आकांक्षा चतिर्वेदी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा की टीम ने ग्राम सिजहरी में खेत में सोए बेडी चौधरी के अंधे कत्ल का 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

खेत में मृत मिला था वृद्ध

पुलिस के मुताबिक 17 जून 2025 को शिवकुमार पिता मिहीलाल चौधरी निवासी ग्राम सिजहरी ने सूचना दी कि उसका भाई रामबरन उर्फ बेडी चौधरी रोज की तरह 16 जून 2025 की रात 11 बजे घर से उरदा की रखवाली करने अपने खेत गया था। 17 जून की सुबह 07 बजे बेडी चौधरी खेत में बनी मडैया के बाहर खटिया में मृत हालत में मिला। उसके सिर व माथे पर गहरी चोटें थी। सूचना पर बहोरीबंद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की। कार्यवाही करते हुए मौके पर एफएसएल विशेषज्ञ, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ तथा डाग स्काड को बुला कर जाँच की गई।

पत्नी को नहीं भेजता था ससुर

संदेह के आधार पर मृतक के दामाद मोनू पिता हुकुमचंद चौधरी उम्र 27 साल निवासी ग्राम गुरजी थाना सिहोरा जिला जबलपुर को जबलपुर से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो मोनू चौधरी ने उसकी पत्नी को ससुर बेडी चौधरी व्दारा ससुराल नहीं भेजने एवं फोन से बात नहीं कराने की बात बताई। इसी बात से क्रोधित होकर 16 जून की रात 11 बजे वह घर ग्राम गुरजी से कुल्हाडी लेकर मोटरसाईल से चल कर रात्रि 01 बजे ग्राम सिजहरी पहुंचा और उडद के खेत में सोए ससुर रामबरन उर्फ बेडी चौधरी को कुल्हाडी से चार-पाँच बार सिर में मारकर कुल्हाडी खेत में फेक कर वापस घर भाग गया।

स्वीकार की हत्या

ससुर की हत्या स्वीकार करने पर मोनू चौधरी की निशादेही में घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल तथा घटना के समय पहने कपडे ग्राम गुरजी व दर्शनी से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में निरी. सुरेद्र शर्मा, सउनि ध्रुव सिंह, प्र. आर. रमेश सिंह, आर. कोमल शॉ, अतुल, दीपक सिंह, आशुतेष सिंह की विशेष भूमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!