Advertisement

आर्यवीर दल प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण शिविर का हुआ समापन समारोह

आर्यवीर दल प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण शिविर का हुआ समापन समारोह

पलवल-18 जून
कृष्ण कुमार छाबड़ा

गांव फतेहपुर बिल्लौच के पं एल आर कालेज आफ एजुकेशन के प्रांगण में आर्यवीर दल फरीदाबाद के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय आवासीय आर्यवीर दल के शिविर का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी नेता उप चैयरमैन जिला परिषद धर्म चौधरी व विशिष्ट अतिथि डां अनुपम दास, डां जय रेलन सर्वोदय अस्पताल का आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा व आर्यवीर दल के संरक्षक देशबंधु आर्य व संरक्षक होतीलाल आर्य एवं मंत्री संजय खट्टर, मंडल पति ब्रह्मचारी राजसिंह आर्य, सरपंच सरोज सैनी, खेमचंद सैनी, चैयरमैन डां सविता वशिष्ठ, डां प्रताप वशिष्ठ, जनहित सेवा संस्था के प्रधान संतसिहं हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, सचिव देविचरण वैष्णव, सुंदर तेवतिया व कालेज के चैयरमैन डां रामप्रकाश वशिष्ठ ने ओउम् पट्टी पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीजेपी नेता धर्म चौधरी ने कहा कि इस तरह के शिविर की आज के युवा को विशेष जरुरत है। शिविर के माध्यम से युवाओं में शारीरिक विकास, देशभक्ति, चरित्र निर्माण में अहम योगदान मिलता है। युवाओं को चरित्र श्रेष्ठ बनाना चाहिए। तभी जीवन में कुछ बन सकते है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवकुमार टुटेजा ने कहा कि आर्यवीर दल के शिविर की आज बहुत जरूरी है। इस अवसर पर देशबंधु आर्य ने कहा कि आर्यवीर दल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संस्कारवान व देशभक्त एवं चरित्रवान, आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम में आर्यवीरों ने सर्वांग सुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, तलवारबाजी, लाठी, जूडो -कराटे, रस्सा मलखम, स्तूप, डबंल, लेजियम, योगासन का शक्ति प्रदर्शन किया। गुरुकुल इंद्रप्रस्थ के आचार्य ऋषिपाल ने बताया कि शिविर में विशेष रूप वैदिक हवन – संध्या- उपासना, नैतिक शिक्षा, समाजसेवा, संस्कृति का भी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सर्वोदय अस्पताल के डां अनुपम दास व डां जय रेलन ने कहा कि इस तरह के शिविर से युवा बुरी लतो नशे आदि से बचते हैं व शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। सर्वोदय अस्पताल की तरफ से सभी आर्यवीरों को उपहार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर संरक्षक होतीलाल आर्य ने सभी अतिथियों व आर्यवीर दल के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आर्यवीर दल के कर्मचंद शास्त्री, सतीश कौशिक, हरवीर आर्य, डां सागर, आचार्य सतीश सत्यम, सर्वोदय से राकेश त्यागी, पुरुषोत्तम, प्रशिक्षक हरिओम आर्य, गुलशन आर्य, दीपक आर्य, रोहित आर्य, नकुल आर्य, देवव्रत आर्य, बलदेव आर्य, सुधीर बसंल, भूषण कौशिक, एसपी अरोड़ा, अनिल चौधरी, आसपास गांवो के सरपंच व गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!