सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के स्थानीय अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते बिग्गाबास में गत एक सप्ताह से पेयजल किल्लत उत्पन्न हो गई है। पेयजल समस्या को लेकर हरि प्रसाद सिखवाल ने बताया कि भयंकर गर्मी के मौसम में शहर का जनमानस पेयजल को लेकर त्रस्त है और उपभोक्ता पानी को लेकर आवाज उठा रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन की कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। हरिप्रसाद सिखवाल ने आरोप लगाया कि विभाग के कनिष्ठ अभियंता तो उपभोक्ताओं का फोन उठाने की नहीं उठाते हैं। बस एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए नजर आते है। सिखवाल ने बताया कि कस्बे के वार्ड संख्या 19 व 21 में गत एक माहसे पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है।यहां गौरवपथ रोड़ की पुरानी पाइप लाइन की जलापूर्ति तो ज्यादातर बिना प्रेशर की रहती है।जिससे वार्डवासियों को आये दिन महंगे भाव में पानी के टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं। विभाग द्वारा जलापूर्ति का कार्य एक ठेकेदार को दे रखा है जिसका कोई नियंत्रण या जवाबदेही नहीं है। ठेकेदार द्वारा रखा हुआ स्टाफ हर बार वही बहाना देता हुआ नजर आता है या तो नलकूप खराब है या फिर टंकी खाली है।आज महिलाओ ने एकजुट होकर उपखंड अधिकारी और जलदाय विभाग के जेईएन को ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द पानी की सप्लाई सुचारु करने का अनुरोध किया साथ ही ट्रामा सेंटर पर भी पहुँच कर महिलाओ ने समर्थन दिया जिसमे रमाकांत झव, कौशल्या झवर संगीता पेड़ीवाल संतोष ममता सीमा भगवती देवी कंचन कान्ता देवी धनपती देवी कृष्णा अन्य बड़ी सख्या मे महिला मौजूद रही




















Leave a Reply