सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-17.06.2025🕉️
✴️दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ मंगलवार 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
_______आज विशेष_____
हिंदू धर्म शास्त्रों में स्वच्छता के सूत्र..जिनकी जानकारी प्रायः सभी को होना आवश्यक है।
_________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण____
__________________________________
आज दिनांक……………….17.06.2025
कलियुग संवत्……………………5127
विक्रम संवत्………………….. 2082
शक संवत्………………………1947
संवत्सर……………………..श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………उत्तर
गोल…………… …………….उत्तर
ऋतु…………………………ग्रीष्म
मास………………………..आषाढ़
पक्ष………………………..कृष्ण
तिथि………षष्ठी. अपरा. 2.47 तक / सप्तमी
वार……………………. .मंगलवार
नक्षत्र..शतभिषा. रात्रि. 1.02* तक /पूर्वाभाद्र
चंद्रराशि……………… कुंभ. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग……….विष्कुंभ. प्रातः 9.33 तक / प्रीति
करण……………..वणिज. अपरा. 2.47 तक
करण…. विष्टि(भद्रा)-रात्रि. 2.15* तक / बव
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.42.20 पर
सूर्यास्त……………….सायं. 7.22.38 पर
दिनमान-घं.मि.से……………. 13.40.17
रात्रिमान…………………….10.19.52
चंद्रास्त………………….11.03.01 AM पर
चंद्रोदय………………… 12.00.54 AM पर
राहुकाल..अपरा. 3.58 से 5.40 तक(अशुभ)
यमघंट….प्रातः 9.07 से 10.50 तक(अशुभ)
गुलिक…………अपरा. 12.32 से 2.15 तक
अभिजित…… मध्या.12.05 से 12.59(शुभ)
पंचक………………………. जारी है।
हवन मुहूर्त…………………..आज नहीं है।
दिशाशूल…………………. .उत्तर दिशा
दोष परिहार……. गुड़ का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या
तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ……….. मिथुन 1°20′ मृगशीर्षा 3 का
सूर्य …………. मिथुन 1°52′ मृगशीर्षा 3 का
चन्द्र …………. कुम्भ 9°10′ शतभिषा 1 गो
बुध …………. मिथुन 20°56′ पुनर्वसु 1 के
शुक्र ……………. मेष 16°50′ भरणी 2 लू
मंगल ……………….सिंह 5°37′ मघा 2 मी
बृहस्पति ^ …….. मिथुन 7°24′ आद्रा 1 कु
शनि ………..मीन 7°14′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * …….कुम्भ 28°31′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * …सिंह 28°31′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मिथुन ……………. 05:42 – 07:50
कर्ण………………. 07:50 – 10:08
सिंह ……………… 10:08 – 12:22
कन्या ……………… 12:22 – 14:35
तुला ……………… 14:35 – 16:51
वृश्चिक …………….16:51 – 19:09
धनु …………………19:09 – 21:13
मकर ……………… 21:13 – 22:58
कुम्भ ………………22:58 – 24:29*
मीन ………………24:29* – 25:57*
मेष ……………….25:57* – 27:35*
वृषभ…………… 27:35* – 29:32*
मिथुन …………… 29:32* – 29:43*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल…………..प्रातः 9.07 से 10.50 तक
लाभ………….पूर्वा. 10.50 से 12.32 तक
अमृत…………अपरा. 12.32 से 2.15 तक
शुभ…………….अपरा. 3.58 से 5.40 तक
________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ…………….. रात्रि. 8.40 से 9.58 तक
शुभ……..रात्रि. 11.15 से 12.33 AM तक
अमृत..रात्रि. 12.33 AM से 1.50 AM तक
चंचल….रात्रि. 1.50 AM से 3.08 AM तक
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
07.12 AM तक—शतभिषा—–1—–गो
01.10 PM तक—शतभिषा —–2—–सा
07.06 PM तक—शतभिषा —–3—–सी
01.02 AM तक—शतभिषा—- 4——सु
_______राशि कुंभ – पाया ताम्र_________
उपरांत रात्रि तक—पूर्वाभाद्र ——1——से
___राशि कुंभ – पाया लौह___
_____आज का दिन_____
व्रत विशेष…………………….नहीं है।
अन्य व्रत…………………….. नहीं है।
पर्व विशेष……………………..नहीं है।
दिन विशेष…. विश्व.मरुस्थल निवारण दिवस
पंचक……………………..जारी है।
विष्टि(भद्रा).अप. 2.47 से रात्रि.2.15* तक
खगोलीय………………… आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग……………..आज नहीं है।
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
________________________________
आज दिनांक………. ……….18.06.2025
तिथि………..आषाढ़ कृष्णा सप्तमी बुधवार
व्रत विशेष………………….नहीं है।
अन्य व्रत…………………. नहीं है।
पर्व विशेष…………………..नहीं है।
दिन विशेष………….रानी झाँसी पुण्य तिथि
दिन विशेष…..विश्व आटिस्टिक गौरव दिवस
दिन विशेष………….. विश्व पिकनिक दिवस
पंचक………………………..जारी है।
विष्टि(भद्रा)……………….. आज नहीं है।
खगोलीय…………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग………………आज नहीं है।
अमृ.सि.योग………………आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…………….. आज नहीं है।
________________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
________________________________
हिंदू धर्म शास्त्रों में स्वच्छता के सूत्र..जिनकी जानकारी प्रायः सभी को होना आवश्यक है।
हमारे पूर्वज अत्यंत दूरदर्शी थे। उन्होंने हजारों वर्षों पूर्व वेदों व पुराणों में महामारी की रोकथाम के लिए परिपूर्ण स्वच्छता रखने के लिए स्पष्ट निर्देश दे कर रखें हैं-
1. लवणं व्यञ्जनं चैव घृतं
तैलं तथैव च ।
लेह्यं पेयं च विविधं
हस्तदत्तं न भक्षयेत् ।।
धर्मसिन्धू ३पू. आह्निक
नमक, घी, तेल, चावल, एवं अन्य खाद्य पदार्थ चम्मच से परोसना चाहिए हाथों से नही।
2. अनातुरः स्वान्यनंगानि न स्पृशेदनिमित्ततः ।।
मनुस्मृति ४/१४४
अपने शरीर के अंगों जैसे आँख, नाक, कान आदि को बिना किसी कारण के छूना नही चाहिए।
3. अपमृज्यान्न च स्न्नातो
गात्राण्यम्बरपाणिभिः ।।
मार्कण्डेय पुराण ३४/५२
एक बार पहने हुए वस्त्र धोने के बाद ही पहनना चाहिए। स्नान के बाद अपने शरीर को शीघ्र सुखाना चाहिए।
4. हस्तपादे मुखे चैव पञ्चाद्रे
भोजनं चरेत् ।
नाप्रक्षालितपाणिपादो
भुञ्जीत ।।
सुश्रुतसंहिता चिकित्सा
अपने हाथ, मुहँ व पैर स्वच्छ करने के बाद ही भोजन करना चाहिए।
5. स्न्नानाचारविहीनस्य सर्वाः स्युः निष्फलाः क्रियाः ।।
वाघलस्मृति ६९
बिना स्नान व शुद्धि के यदि कोई कर्म किये जाते है तो वो निष्फल रहते हैं।
6. न धारयेत् परस्यैवं
स्न्नानवस्त्रं कदाचन ।I
पद्म० सृष्टि.५१/८६
स्नान के बाद अपना शरीर पोंछने के लिए किसी अन्य द्वारा उपयोग किया गया वस्त्र(टॉवेल) उपयोग में नही लाना चाहिये।
7. अन्यदेव भवद्वासः
शयनीये नरोत्तम ।
अन्यद् रथ्यासु देवानाम
र्चायाम् अन्यदेव हि ।।
महाभारत अनु १०४/८६
पूजन, शयन एवं घर के बाहर जाते समय अलग- अलग वस्त्रों का उपयोग करना चाहिए।
8. तथा न अन्यधृतं (वस्त्रं
धार्यम् ।।
– महाभारत अनु १०४/८६
दूसरे द्वारा पहने गए वस्त्रों को नही पहनना चाहिए।
9. न अप्रक्षालितं पूर्वधृतं
वसनं बिभृयाद् ।।
– विष्णुस्मृति ६४
एक बार पहने हुए वस्त्रों को स्वच्छ करने के बाद ही दूसरी बार पहनना चाहिए।
10. न आद्रं परिदधीत ।।
– गोभिल गृह्यसूत्र ३/५/२४
गीले वस्त्र न पहनें।
सनातन धर्म ग्रंथो के माध्यम से ये सभी सावधानियां समस्त भारतवासियों को हजारों वर्षों पूर्व से सिखाई जाती रही है। इस पद्धति से हमें अपनी व्यग्तिगत स्वच्छता को बनाये रखने के लिए सावधानियां बरतने के निर्देश तब दिए गए थे जब आज के जमाने के माइक्रोस्कोप नही थे। लेकिन हमारे पूर्वजों ने वैदिक ज्ञान का उपयोग कर धार्मिकता व सदाचरण का अभ्यास दैनिक जीवन में स्थापित किया था।
आज भी ये सावधानियां अत्यन्त प्रासंगिक है। यदि हमें ये उपयोगी लगती हो तो इनका पालन कर सकते हैं।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज भले ही आप उत्साह से भरे हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज बच्चे आपके मुताबिक़ नहीं चलेंगे, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराज़गी सभी के लिए नुक़सानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ़ मुश्किल बढ़ती है। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आपके प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज काफ़ी दिमाग़ी कसरत संभव है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आख़िर में सब ठीक हो जाएगा।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपके पास अपनी सेहत से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। यदि आप नई जानकारी और क्षमताएँ विकसित करने की थोड़ी ज़्यादा कोशिश करेंगे, तो आपको बहुत लाभ होगा। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। आज काम तनावभरा और थकाऊ होगा, लेकिन दोस्तों का साथ आपको ख़ुशमिज़ाज और ज़िंदादिल बनाए रखेगा। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। आज आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे, बशर्ते इसके लिए आप दूसरों से मदद लें तो। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। आपने भली-भांति काम किया है, इसलिए अब उसके फ़ायदे लेने का समय है। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दुर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। जीवनसाथी के साथ यह एक अच्छा दिन रहेगा।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आज का दिन रोमांच से भरपूर होने की पूरी संभावना है। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत संभव औहै। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_____________________


















Leave a Reply