सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने ट्रॉमा संघर्ष समिति द्वारा ट्रोमा निर्माण के लिए 245 दिनों से धरना जारी है। सोमवार को ट्रोमा सेंटर की मांग के लिए पूर्व विधायक के नेतृत्व में ललकार रैली का आयोजन होगा रैली को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। उपखंड कार्यालय के समक्ष विशाल पांडाल सजाया जा रहा है। रैली की तैयारियों को लेकर जनसंपर्क टोलियां गांव-गांव में पहुंच रही हैं। टोलियां चौपालों पर बैठकें कर हर वर्ग को इस जनआंदोलन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वही कस्बें में
ट्रोमा सेंटर संघर्ष समिति के हरिप्रसाद सिखवाल व रामनिवास बाना ने ललकार रैली में शामिल होने के लिए शहरी क्षेत्र के बिग्गा बास आडसर बास मोमासर बास के करीब 15 वार्डों में जनसंपर्क करके कल 16 जून को होने वाली ललकार रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर रैली को सफल बनाने की अपील की सदस्यों ने बताया कि ललकार रैली में बिजली पानी सहित जनहित के मुद्दों को जोर शोर से उठाया जाएगा
































Leave a Reply