Advertisement

निःशुल्क बाल योग समर कैंप में तीसरे दिन उत्साह के साथ 64 बच्चों की भागीदारी,जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की अध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने शिविर का अवलोकन कर बच्चों को प्रोत्साहित किया

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में बच्चों हेतु चल रहे बाल योग समर कैंप में तीसरे दिन बाहेती भवन आडसर बास श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की अध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने अवलोकन किया। इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए सुशीला पुगलिया ने कहा कि योग के माध्यम से कठिन परिश्रम करके शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है,इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। पुगलिया ने इस हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया। संस्था द्वारा शिविर में पधारे सुशीला पुगलिया,तेरापंथी सभा के मंत्री प्रदीप पुगलिया प्रेमलता बरड़िया का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने सभी का आभार प्रकट किया शिविर में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश संरक्षक व ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा एवं उनकी टीम ने बच्चों को सहजता के साथ योग की अलग अलग क्रियाओं का अभ्यास करवाया एवं चरित्र निर्माण के टिप्स बताए। योगानन्द कालवा ने एक घण्टे देसी सपाटे लगाकर बच्चों को प्रेरित किया। शिविर संयोजक ललित बाहेती ने बताया कि आज दूसरे दिन 64 बच्चों की भागीदारी रही बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु सुशील सेरडिया, निर्मल कुमार पुगलिया,संजय करवा, राकेश कुमार सोनी सुरेश भादानी ओमप्रकाश सारस्वत उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!