सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गोशाला के भामाशाह परिवार के रोशन कुमार मूंधड़ा को गौशाला कमेटी ने जन्मोत्सव की बधाइयां देते हुए दीर्घायु की कामना की रोशन मूंधड़ा ने अपने जन्मोत्सव पर गौशाला की गौ माताओं को₹1100 की राशि समर्पित कर गुड़ का पावन भोग लगाकर जन्म दिवस मनाया कमेटी ने बताया ने की यह परिवार गौशाला से समर्पित भाव से जुड़े हैं गौशाला कमेटी हार्दिक शुभकामना देते हुए आभार व्यक्त किया। वही सूरत प्रवासी प्रभु राम जाखड़ अपनी सुपुत्री के साथ गौशाला भ्रमण हेतु पधारे गौ सेवा हेतु 1100रू राशी गो दान स्वरूप समर्पित की ।गौशाला कमेटी के द्वारा गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया




















Leave a Reply