सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
उपखंड के गांव जैसलसर मे इस भीषण गर्मी में बिना बिजली 6 दिनों से 80 घरों के बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे बुरी तरह से परेशान हो रहें है। जहां परेशान ग्रामीण 24 घंटे से धरने पर बैठे है। गत पांच दिन से बिजली नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार सुबह जीएसएस पर प्रदर्शन किया तो अधिकारियों ने कुछ आश्वासन दिए लेकिन अब वह आश्वासन नेताओं की तरह आश्वासन ही रह गए है। ग्रामीणों ने बताया उनकी सप्लाई लाइन का छोटा ट्रांसफार्मर(ढोलकी) के तार टूट गए जिससे उनके घरों की बिजली बन्द है। वहीं इस ढोलकी से बिजली आपूर्ति भी नहीं हो पाती है। ग्रामीणों ने बताया कि धरनार्थियों की मांग पर विभागीय अधिकारियों ने नई ढोलकी लेकर आने के लिए पांच जनो को सरकारी क्रेन के साथ गांव गुसाईंसर भेजा और वहां पहुंचने पर अचानक अधिकारी ने ढोलकी देने से मना कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें विभाग द्वारा सुबह तक ढोलकी लगाकर बिजली सुचारू करने का आश्वासन दिया गया। परंतु अभी तक बिजली नहीं दी गई है। मौके पर एकत्र 80 घरों के प्रतिनिधि ग्रामीणों ने नारे लगाते हुए आगामी 1 घण्टे में बिजली नहीं देने पर श्रीडूंगरगढ़ बिजली विभाग आकर घेराव करने की चेतावनी दी है।




















Leave a Reply