सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
दुसारणा श्री कृष्णा गौ सेवा समिति गौशाला में गर्मी के मौसम में लगातार दानदाताओं द्वारा गोवंश को शीतल तरबूज का भंडारा जारी है। आज के भंडारे में सहयोग गुप्त दान 1100,मोहनलाल,भेराराम गोदारा गौशाला के अध्यक्ष 1100 राशि समर्पित कर गौवंश को तरबूज खिलाकर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी के सदस्य एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने तरबूज भंडारा वितरण में सहयोग किया।