नायरा पेट्रोल पंप के पास हुई सशस्त्र लुट का पुलिस ने किया खुलासा लिफ्ट मांगने के बहाने कार के सामने आया और फिर की लूट, आरोपी गिरफ्त में
हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता
कटनी। माधवनगर थानांतर्गत झिंझरी पुलिस चौकी पुलिस ने विगत दिनों नायरा पेट्रोल पंप के पास हुई लूट का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं एवं उनके खिलाफ पहले से ही मामले दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया एवं थाना प्रभारी माधवनगर अभिषेक चौबे के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी उ.नि. प्रियंका राजपूत के नेतृत्व मे लूट के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।
पुलिस के मुताबिक गत 09 जून 25 को तरनजीत सिंह निवासी मानसरोवर कालोनी थाना माधवनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 08 जून 2025 की रात करीबन सवा 11 बजे जब वह अपने दोस्त प्रियांशु जैन, आदित्य मुखर्जी के साथ प्रियान्शु की कार से घूमने के लिए हाईवे तरफ गया था। इसी दौरान रास्ते में नायरा पेट्रोलपंप पिपरौंध के पास बाथरूम करने के लिये उन्होंने अपनी कार की स्पीड धीमी की तभी 4 अजात लड़के अचानक अंधेरे से निकलकर आए जिनकी उम्र करीबन 20 से 30 वर्ष के बीच थी। उक्त युवक बका तथा चाकू लिये थे। जिन्होने मारपीट कर प्रियांशु के पास गले में पहनी सोने की आधी चैन एवं पर्स जिसमे प्रियान्शु का आधारकार्ड व अन्य दस्तावेज एवं चादी की चैन छीन ली और भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 309 (6) बी.एन.एस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर आरोपीगणों को तलाश शुरू की गई। मुखबिर से सूचना मिली की पिपरौध तालाब के पास के जंगल में दो-तीन दिन से चार लड़के छुपते फिर रहे हैं। स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। पुलिस ने रोशन उर्फ गुल्ली बर्मन, सोनू उर्फ रेबल बर्मन, प्रीतम उर्फ छोटू बर्मन तीनों निवासी पिपरौध थाना माधवनगर एवं महेश बर्मन निवासी संसारपुर थाना स्लीमनाबाद को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि गत 08 जून 25 रविवार की रात करीब 11 बजे रोशन उर्फ गुल्ली बर्मन, प्रीतम वर्मन, सोनू वर्मन एवं सोनू का जीजा महेश वर्मन जरवाही मोड के आगे कार या मोटरसाईकिल वालो से लूट करने के इरादे से बका और चाकू लिये खडे थे। तभी देखा की एक सफेद रंग की कार नायरा पेट्रोल पंप के आगे रूक रही है। प्रीतम लिफ्ट मांगने का बहाना करके दौडकर कार के सामने खडा हो गया। जैसे ही कार रूकी तो रोशन उर्फ गुल्ली बर्मन कन्डेक्टर की सीट पर बैठे आदमी को पकडकर बाहर खीचा तो कार का ड्राईवर भी उसे बचाने कार से उतर कर सामने आ गया। तभी पीछे से दौडकर महेश और सोनू भी आ गये। सोनू ने कार के ड्राईवर को बका मारा और महेश ने उसके पैसे पर्स छीन लिये एवं गले में पहनी हुई सोने की चैन को छीनने की कोशिश की, लेकिन छीना झपटी में चैन टूट गई और वही गिर गई। रोशन उर्फ गुल्ली बर्मन जिस व्यक्ति को पकडा था उससे प्रीतम ने गले में पहनी हुई चांदी की चैन खीच ली। वह हम लोगों नें लडने लगा तो रोशन उर्फ गुल्ली बर्मन हाथ में लिया हुआ चाकू से दो तीन बार मारा। तभी एक बस आती हुई दिखी तो सभी लोग वहां से भागे और सरकारी स्कूल के पीछे तालाब के किनारे छिप गये।
पकड़े गए आरोपीगणो के विरुद्ध विभिन्न थानो मे चोरी लूट, गैर इरादतन हत्या तथा आबकारी अधिनियम के प्रकरण पूर्व से कायम हैं।
कार्रवाई में थाना प्रभारी माधवनगर अभिषेक चौबे, चौकी प्रभारी उ.नि. प्रिंयका राजपूत, स.उ.नि. शशिभूषण सिंह, प्रआर. राजेश चौधरी, प्रआर. पंकज त्रिपाठी, आर. जज कुमार, सुरेश कोरी, विनोद विश्वकर्मा, लोकेन्द्र सिह, आरक्षक सायबर सेल अजय साकेत एवं प्रशांत की विशेष भूमिका रही।