सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर में 4100रु श्री नरपत सिंह भाटी पुत्र स्व आईदान सिंह भाटी कोटासर ने अपनी पत्नी के एकादशे गंगा प्रसादी के अवसर पर गौशाला की गौ माताओं को गो ग्रास के रुप में गोमाताओं को मुंग चूरी का भंडारा कर आत्म शांति की कामना की है। गोशाला कमेटी ने आत्म शांति के लिए परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की कि उन्हें श्री चरणों में स्थान दे।


दुसारणा गांव की श्री कृष्णा गौ सेवा समिति गौशाला में शीतल तरबूज का सामूहिक भंडारा गौवंश को समर्पित किया
दुसारणा श्री कृष्णा गौ सेवा समिति गौशाला में गुरुवार को शीतल तरबूज का सामूहिक भंडारा गोवंश को समर्पित किया गया। जिसमें 2100 रू मदनलाल पुत्र श्री राम महिया कल्याणसर पुराना 1100 रू डॉक्टर शिवलाल ने राशि समर्पित कर गौवंश को तरबूज खिलाकर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी के सदस्य एवं सभी ग्रामवासी मौजूद रहे सभी ने तरबूज भंडारा वितरण में सहयोग किया गर्मी के मौसम में लगातार दानदाता गोवंश को शीतल तरबूज का भंडारा का लगा रहे हैं भोग



















Leave a Reply