सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोमासर में अहमदाबाद विमान दुर्घंटना में मृतकों की आत्मा शांति हेतु शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों ने दिवंगत आत्माओं की शांति, मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना की। की दिवंगत आत्माओ को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस विषम परिस्थिति में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें। साथ ही गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रुपाणी का अहमदाबाद विमान हादसे में असमय निधन होने पर ग्रामीणजनों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की,दो मिनट का मौन रखा,साथ ही उनके मोक्ष की कामना की ग्राम पंचायत भवन में शोक सभा के दौरान उपसरपंच जुगराज संचेती,सामाजिक कार्यकर्ता विद्याधर शर्मा,लूणाराम सिवल,बाबूलाल खटीक,बाबू लाल गर्ग,छोटू बावरी,मोहन खटीक,महेंद्र,अंकित ldc,भागुराम मेघवाल,राजूराम मेघवाल बाबूलाल सहू,लूणाराम भाटी,चेतन राम प्रजापत,सीताराम सुथार,माणक दर्जी,बजरंग सोनी,आशुराम जाट गौरीशंकर खटीक मालाराम नाई अर्जुन नाई शंकर लाल गोदारा बुधाराम सहु लिछूराम नाई बालू सिंह नानू राम नाई बजरंग नाई सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।