सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
क्षेत्र के गांव दुलचासर के बेटे राजवीर सिंह पुत्र चतर सिंह पड़िहार ने 12वीं साइंस वर्ष 2025 में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर आज ए पी एस साइंस स्कूल सीकर द्वारा राजवीर व उनके परिवार सुमेर सिंह रेवन्त सिंह,देवी सिंह महेंद्र सिंह मूलसिंह मालसिंह बालू सिंह ओम सिंह नरेंद्र सिंह ग्रामीणजनो में भीखाराम लिखुराम राजकुमार कालूराम आदूराम जेठाराम सहित उपस्थित ग्रामवासियों का माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया। ग्रामवासियों ने आभार जताते हुए राजवीर को बधाई देते हर उज्ज्वल भविष्य की कामाना की उक्त जानकारी गोशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने दी।