सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
दुसारणा श्री कृष्णा गौ सेवा समिति गौशाला में आज पूर्णिमा के अवसर पर 11 क्विंटल शीतल तरबूज का सामूहिक भंडारा गोवंश को समर्पित किया गया। जिसमें श्रवण राम पुत्र मालाराम गोदारा ₹3100 मनोज कुमार शर्मा श्रीडूंगरगढ़ मेरा मन होटल के ऑनर ₹2100 जेठाराम पुत्र बिरमाराम गोदारा ₹1100की राशि समर्पित कर गौ माता को तरबूज खिलाकर गौसेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी के सदस्य एवं ग्रामवासीयों मौजूद रहे सभी ने तरबूज भंडारा वितरण में सहयोग गर्मी के मौसम में लगातार दानदाता गोवंश को शीतल तरबूज का भोग लगाकर राहत प्रदान कर रहे है।



















Leave a Reply