सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
मोतीलाल सुपुत्र गंगाविशन मुन्धड़ा निवासी दुलचासर प्रवासी मुंबई जिन्होंने आज दुलचासर की श्री गोपाल गौशाला में गोसेवा कर अपना जन्मदिवस मनाया मोतीलाल ने अपने अमूल्य जीवन के 78 वर्ष पूर्ण किए। इस खुशी के खास मौके पर भामाशाह मोतीलाल ने गौमाताओं के लिए 3 किवंटल मीठे शीतल तरबूजों का पावन भंडारा का भोग लगाया साथ ही रू2100/-की पावन राशि गौसेवा के लिए समर्पित की गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि वहीं भामशाह रेवन्तमल मूलचंद मुंधड़ा निवासी दुलचासर ने 2 किंवटल 62 किलो मिठे शीतल तरबूजों का पावन भंडारा का भोग लगाया और रू2100/-की पावन राशि गौसेवा के लिए समर्पित की गौशाला कमेटी ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए ईश्वर से मंगल कामना की।



















Leave a Reply