गंगेश कुमार पाण्डेय
10/06/2025
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
ज्येष्ठ मास के अंतिम बड़े मंगल पर,मरियमपुर (लोलीगंज) उमरी तिराहे पर हुआ भव्य/ विशाल शर्बत वितरण कार्यक्रम
आज ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को सबका मंगल करने वाले महाबली हनुमान जी महाराज सरकार की याद में जनपद में जगह-जगह शरबत वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया है।
जनपद के मंदिरों में आज ज्येष्ठ मास के। अंतिम मंगलवार पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
जनपद के कूरेभार विकासखंड अंतर्गत मरियमपुर (लोलीगंज) उमरी तिराहे पर विशाल एवं भव्य सरवत वितरण कार्यक्रम अनवरत चल रहा है।
जिसमें वरिष्ठ पत्रकार अमन पाण्डेय, टेंट व्यवसायी मंगल यादव,किराना व्यापारी पूजन वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी राहुल पाण्डेय/शैलेश कुमार पाण्डेय, लव कुश पाण्डेय , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गया प्रसाद यादव, दिनेश यादव, सुग्गी यादव,डॉक्टर राम जगत, सौरभ वर्मा, अनिल कपड़ा वाले, जनक वर्मा, बिप्पू चाय वाले, असलम भाई, बबलू वर्मा, मदन गोपाल , प्रज्वल, उत्तम, मदन मोहन पांडे उर्फ सत्यम आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। रुक रुक कर हनुमान जी महाराज के लग रहे जयकारो ने वातावरण को मनमोहन और अलौकिक बना दिया है।
इस अवसर पर पॉकेट हनुमान चालीसा का वितरण किया गया ।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश