सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.श्री कृष्णा गौ सेवा समिति गौशाला मे भामाशाहों ने किया तरबूज भंडारा
दुसारणा गांव की श्री कृष्णा गौ सेवा समिति गौशाला मे आज भामाशाहों ने गौवंश को तरबजू खिलाकर गर्मी से राहत प्रदान की। लक्ष्मणराम भाणजा तरड़ जसरासर ₹5100 रामकिशन भाणजा रीड़ी 1100की राशि समर्पित कर गौ माताओं को तरबूज खिलाकर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी के सदस्य एवं ग्रामवासीयो ने भामाशाहों का आभार जताते हुए तरबूज भंडारा वितरण में सहयोग किया।

2.श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में भामाशाह ने गौवंश को लगाया तरबूजों का भोग की गौसेवा
गौ भक्त भामाशाह राजेन्द्र सुपुत्र रतनलाल जी सोनी, दुलचासर प्रवासी पुणे मुंबई जिन्होंने ने आज जेष्ठ के पवित्र महीने में दुलचासर की श्री गोपाल गौशाला में, 1 किंवटल 25 किलो मिठे शीतल तरबूजों का पावन भंडारा का गौमाताओं को भोग लगाया। और रू1100/-की पावन राशि समर्पित कर पुण्य अर्जित किया। गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि वहीं भीषण गर्मी को देखते भामाशाहों ने गौवंश के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था की साथ वृक्षों में भी जल डलवाया। गौशाला कमेटी ने भामाशाहो आभार व्यक्त करते हुए ईश्वर से मंगलकामना की।



















Leave a Reply