सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
अपनों की किसी भी यादो को आप अलग तरीके से सहयोग करके यादों को ताजा कर सकते हैं। चौहान परिवार ने कमलेश की पुण्य स्मृति में सीमेंटेड बेंचे भेंट की,यह एक भावपूर्ण कार्य है जो अपनो को याद करने और उसके प्रति श्रद्धा व्यक्त करने सच्ची जन सेवारत प्रयास है। ऐसा ही एक उदाहरण आज ग्राम पंचायत बिग्गा में देखने को मिला, जहां स्व. कमलेश चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर चौहान परिवार ने जनसेवा की अनूठी पहल करते हुए 8 सिमेंटेड बेंचे भेंट कीं। सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि यह बेंचो को सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड,राजकीय अस्पताल,बैंक परिसर मुख्य बाजार और अम्बेडकर भवन सहित गांव के विभिन्न उपयोगी स्थानों पर लगाया गया चौहान परिवार की इस सेवाभावी भावना ने गांववासियों ने भूरि भूरी प्रशंसा की और पूरे ग्राम में इस कार्य की भरपूर सराहना हुई। इस दौरान ग्राम सरपंच जसवीर सारण,रूघाराम शंकरलाल बल्लूराम विमल कालवा,रमेश जाखड़ हनुमानराम,कैलाश,राजेन्द्र रूपाराम दुलीचंद तावनिया प्रेम सिंह महेन्द्र छगनलाल रामकिशन,नवल,जगदीश और सीताराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।



















Leave a Reply