सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.निर्जला एकादशी पर मेडिकल स्टाफ ने दी सेवाए आमजन को मिली गर्मी से राहत
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-आज निर्जला एकादशी पावन अवसर पर मेडिकल स्टाफ के द्वारा सामुहिक रूप से मीठे शीतल शरबत व तरबूज व ठंडा पानी का शिविर लगया गया शिविर में जिसमें सहयोगी तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर भवानी मेडिकल स्टोर आराधना मेडिकल स्टोर नामदेव मेडिकल कुबेर मेडिकल करणी मेडिकल सोम मेडिकल महादेव मेडिकल चौधरी मेडिकल हनुमान मेडिकल आरके मेडिकल स्टोर के आपसी सहयोग से दिनभर धर्म पुण्य चला जिसमें सेवादार सभी मेडिकल स्टोर कर्मचारी एवं तुलसी सेवा के कर्मचारी का सहयोग रहा है।



2. खीची परिवार ने लगाया स्टाल,युवाओं ने सेवाएं

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-घुमचक्कर स्थित करणी लॉ कंसल्टेंसी कार्यालय के आगे खीची परिवार द्वारा शीतल पेय पदार्थों के द्वारा गर्मी से तप्त आमजन को राहत पहुंचाई गई। एडवोकेट रणवीर सिंह खीची ने बताया कि इस दौरान मित्रगणों द्वारा सेवाएं दी गई और सैकड़ों यात्रियों व आगुन्तकों ने इस दौरान शीतल पेय पदार्थों का स्वाद चखा

3.श्री कृष्णा गौ सेवा समिति गौशाला में गौवंश को खिलाए तरबूज ग्रामीणों ने दी सेवा
निर्जला एकादशी पर गांव दुसारणा की श्री कृष्णा गौ सेवा समिति गौशाला में गोवंश को भामाशाहों के द्वारा सामूहिक रूप से शीतल तरबूज भंडारा का लगाया भोग इन भामाशाहों का रहा सहयोग मूलाराम किस्तुराराम गोदारा पीपासरिया ₹2100 सहीराम डालीराम सेरडिया 500,डालीराम लुहार 100 भवरलाल,हीराराम गोदारा पीपासरिया 5100 रामेश्वरलाल गियानिरा गोदारा पीपासरीय ₹2100की राशि समर्पित कर गौ माताओं को तरबूज खिलाकर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी के सदस्य एवं सभी ग्रामवासी मौजूद रहे सभी ने तरबूज भंडारा वितरण में सहयोग किया।

4.JPL टीम ने दी सेवाएं, आमजन को मिली राहत
JPL टीम द्वारा शीतल पेय पदार्थों के द्वारा गर्मी से तप्त आमजन को राहत पहुंचाई गई। मोहित बोर्ड़ ने बताया कि इस दौरान मित्रगणों द्वारा सेवाएं दी गई और सैकड़ों यात्रियों व आगुन्तकों ने इस दौरान शीतल पेय पदार्थों से स्वयं को तृप्त किया।



















Leave a Reply