पलवल विधानसभा क्षेत्र भरेगा विकास की नई उड़ान, मुख्यमंत्री ने की करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषनाएं
पलवल में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मॉर्डन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
पलवल-06 जून
कृष्ण कुमार छाबड़ा

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पलवलवासियों को विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात देते हुए विधानसभा क्षेत्र के लिए अनेक घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि पलवल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मॉर्डन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा। साथ ही, 55 लाख रुपये की लागत से पलवल में इनडोर स्टेडियम को साउंडप्रूफ बनाया जाएगा। इसके अलावा, सेक्टर- 21 ट्रांसपोर्ट नगर में बुनियादी सुविधाओं जैसे पार्किंग, बरसाती पानी की निकासी, ड्रेनेज सिस्टम, जलापूर्ति इत्यादि के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये की घोषणा की।

मुख्यमंत्री आज पलवल में आयोजित धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए उपरोक्त घोषणाएं की। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने 40 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत की 7 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 15 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत की 3 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 24 करोड़ 71 लाख रुपये लागत की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री द्वारा आमजन मानस को समर्पित परियोजनाओं में दो हजार ईवीएम यूनिट की क्षमता के वेयर हाउस, गांव घुघेरा में खेल स्टेडियम, हथीन में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का उद्घाटन और नगर परिषद पलवल में सडक़ें, गलियां व ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण कार्य, गांव राजपुर और दोस्तपुर में कृषि भूमि को यमुना के जलभराव से रोकने के लिए पत्थरों की ठोकर लगाने का कार्य, शेखपुर से नंगला जकोपुर सडक़ का चौड़ीकरण व सुदृढऱीकरण, जिला परिषद क्षेत्र में सड़कों के स्पेशल रिपेयर व सात सड़कों के चौडीकरण व सुदृढीकरण का शिलान्यास शामिल हैं।

श्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि पलवल विधानसभा क्षेत्र में 152 किलोमीटर की 75 सड़कें, जो अभी गारंटी पीरियड में हैं, संबंधित एजेंसियों के माध्यम से इन सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी। साथ ही, 37.5 किलोमीटर की 8 सड़कों की मरम्मत के लिए 37 करोड़ 57 लाख रुपये तथा 54.5 किलोमीटर लंबाई की 26 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 40 करोड़ 18 लाख रुपये देने की घोषणा की।
उन्होंने जनौली डिस्ट्रीब्यूटरी की रिमॉडलिंग के लिए 50 लाख रुपये तथा 5 गांवों में वीआर ब्रिज के लिए 13 करोड़ रुपये की घोषणा की। जमीन उपलब्ध होने पर मुस्तफाबाद में 66 केवी और पलवल में लाइन पार क्षेत्र में 220 केवी का सब स्टेशन बनाया जाएगा। पलवल शहर में भूमि उपलब्ध होने पर विभागीय मानदंडों के अनुरूप दो नए स्कूल खोलने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पलवल शहर से बाहर भूमि उपलब्ध होने पर नई अनाज मंडी का निर्माण किया जाएगा। वार्ड नंबर 1 से 10 में कॉलोनियों में कच्ची गलियों को पक्का किया जाएगा। उन्होंने पलवल विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सामुदायिक केंद्रों के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि पलवल शहर में पानी की निकासी हेतु ड्रेनेज सिस्टम में सुधार किया जाएगा। बडौली को सब तहसील बनाने के लिए इस संबंध में गठित कमेटी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके अलावा, अन्य मांगों की फिजिबिलिटी चैक करवाकर, उन्हें भी पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगरा नहर की पटरी पर सड़क के विस्तार के फिजिबिलिटी चेक करवाकर इसे बनाने का कार्य किया जाएगा। पलवल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए भी अलग से 5 करोड़ रुपये की घोषणा की।
विकसित भारत- विकसित हरियाणा को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर रही काम

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत- विकसित हरियाणा को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गति से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 गौरवशाली वर्ष पूरे हो रहे हैं। इन 11 वर्षों में हर भारतवासी ने एक ऐसे भारत का उदय देखा है, जो अपनी प्राचीन विरासत पर गर्व करता है, वर्तमान की चुनौतियों का डटकर सामना करता है और भविष्य के लिए महत्वाकांक्षी सपने संजोता है। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व, उनकी अदम्य इच्छाशक्ति और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूलमंत्र ने देश को एक नई दिशा और एक नई ऊर्जा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि जब वर्ष 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रधान सेवक का पदभार संभाला, उस समय हमारी अर्थव्यवस्था पूरे संसार में 11वें स्थान पर थी, लेकिन आज भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2014 से पहले प्रदेश में विकास की गति धीमी थी और आम जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होता था, न ही उनको योजनाओं का लाभ मिलता था। लेकिन 2014 के बाद हमारी सरकार ने हरियाणा में दोगुनी गति से विकास कार्य किए हैं। 10 सालों से अधिक समय के कार्यकाल में पलवल विधानसभा क्षेत्र में 1270 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए हैं।
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को देश से मांगनी चाहिए माफी

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को निंदनीय बताते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस सरकार और वर्तमान सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि 2014 से पहले हरियाणा के 17 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी, जबकि आज वर्तमान सरकार द्वारा 36 लाख से अधिक बुजुर्गों को 3 हजार रुपये महीना सम्मान भत्ता दिया जा रहा है। कांग्रेस के 10 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में फसल खराबे पर किसानों को केवल 1155 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया, जबकि हमारी सरकार ने 10 सालों में 15,145 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया। कांग्रेस के समय में गरीबों को बीमारियों के इलाज के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, जबकि आज आयुष्मान योजना के माध्यम से गरीबों का इलाज हो रहा है। इसके तहत अब तक 20 लाख से अधिक लोगों को 2 हजार 767 करोड़ रुपये का मुफ्त इलाज प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में कांग्रेस ने छ: मेडिकल कॉलेज बनाए, जबकि वर्तमान सरकार ने 9 कॉलेज बनाने का काम किया और 9 अन्य कॉलेज निर्माणाधीन हैं। वहीं, कांग्रेस के समय में एमबीबीएस की मात्र 700 सीटें होती थी, जबकि आज 2185 सीटें हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में हरियाणा में एमबीबीएस की 3485 सीटें हो जाएंगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा तेज़ी से विकास के मार्ग पर अग्रसर – गौरव गौतम
धन्यवाद रैली के संयोजक एवं खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौरव गौतम ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर न केवल पलवल जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह संपूर्ण हरियाणा के विकासशील भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है। उन्होंने कहा कि पलवल की जनता ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अभूतपूर्व समर्थन दिया है। यहां की जनता ने बड़े-बड़े दावेदारों को चुनाव में हराकर नया इतिहास रच दिया है। पलवल में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज हुई है, जिससे कांग्रेस पार्टी अब तक उबर नहीं पाई है।
श्री गौतम ने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति कर रहा है, वहीं हरियाणा भी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में तेज़ी से विकास के मार्ग पर अग्रसर है। हरियाणा में अब विकास का पहिया नहीं रुकने वाला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 36 बिरादरियों के सच्चे प्रतिनिधि हैं, जिनके नेतृत्व में समाज के हर वर्ग का सशक्तिकरण और हर क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो रहा है। इस अवसर पर श्री गौरव गौतम ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर एक मांग पत्र भी प्रस्तुत किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक हरिंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला, पूर्व विधायक दीपक मंगला, जगदीश नायर, प्रवीन डागर, सुभाष कत्याल, टेकचंद शर्मा, भाजपा जिला प्रभारी अरविंद यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जवाहर सिंह सौरोत, डा. हरेंद्रपाल राणा, मनोज रावत व महंत ऋषिदास, वीरपाल दीक्षित
सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।


















Leave a Reply