Advertisement

विधायक श्री सिंह और कलेक्टर श्री यादव ने ग्राम बिजौरी , मझगवा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

विधायक श्री सिंह और कलेक्टर श्री यादव ने ग्राम बिजौरी , मझगवा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

कलेक्टर ने ग्राम बिजौरी में ढ़ाई हजारऔषधीय प्रजातियों के लहलहाते पौधों के देवारण्य पार्क का किया निरीक्षण

कलेक्टर, सीईओ और जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लमतरा स्कूल परिसर में किया पौधारोपण

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

कटनी – विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक बड़वारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह और कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विकासखण्ड बड़वारा के ग्राम बिजौरी और ग्राम पंचायत मझगवां के परिसर में पौधारोपण किया।

इस मौके पर बिजौरी स्थित मानव जीवन विकास समिति के कार्यालय परिसर में आम के पौधों का रोपण किया गया। इसमें जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, पूर्व विधायक श्री ध्रुव प्रताप सिंह और पर्यावरणविद् एवं मानव जीवन विकास समिति के सचिव श्री निर्भय सिंह सहित ग्रामीणों ने आम के करीब 25 पौधों का रोपण किया।

कलेक्टर श्री यादव और जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने यहां ग्राम बिजौरी में मनरेगा योजनान्तर्गत तैयार किए गए देवारण्य पार्क का भी निरीक्षण किया। यहां करीब ढ़ाई हजार से अधिक औषधीय प्रजातियों के पौधों को तैयार किया गया है, यहां इनकी देखभाल और सुरक्षा के साथ -साथ सिंचाई की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है।

ग्राम पंचायत चाका के शासकीय प्राथमिक शाला लमतरा के परिसर में कलेक्टर श्री यादव ने कदम का पौधा रोपा। यहां जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत और जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा ने भी पौधारोपण किया। विधायक बड़वारा श्री सिंह ने अपने संबोधन में लोगों से पर्यावरण के लिए पौधे लगाने के साथ -साथ इनकी देखभाल व सुरक्षा पर भी ध्यान देने की बात कही।

कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि इस विश्व पर्यावरण दिवस की थीम वन नेशन,वन मिशन एण्ड प्लास्टिक पॉल्यूशन पर आधारित है। इसलिए वृक्षारोपण करें, जल स्रोतों की रक्षा करें, प्लास्टिक मुक्त जीवन अपनाएँ और जैव विविधता को सुरक्षित रखें।उन्होंने जिलेवासियों से प्रकृति संरक्षण के प्रति सजग और समर्पित रहने का आहवान करते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू होकर 30 सितम्बर तक जिले में चलने वाले एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण अवश्य करें।

कलेक्टर श्री यादव ने जिले के युवाओं, पर्यावरण प्रेमियों, विद्यालयों, महाविद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया कि वे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एकजुट होकर ठोस प्रयास करें ।उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य केवल एक दिन की औपचारिकता न बने, बल्कि यह प्रत्येक जिलेवासियों का नैतिक कर्तव्य बन जाए।

इस मौके पर सीईओ जनपद पंचायत बडवारा श्री प्रदीप कुमार सिंह, तहसीलदार बडवारा संदीप सिंह ठाकुर , एपीओ डॉ अजीत सिंह और स्थानीय पंच -सरपंच, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने भी पौधारोपण किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!