Advertisement

नवागत पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देश पर राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा देर शाम अलग-अलग थानों का किया गया औचक निरीक्षण

नवागत पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देश पर राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा देर शाम अलग-अलग थानों का किया गया औचक निरीक्षण

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता


कटनी । नवागत पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा पदभार ग्रहण करते ही जिले में पारदर्शी एवं सशक्त कानून व्यवस्था स्थापित करने, आम नागरिकों में पुलिस व्यवस्था के प्रति विश्वास बनाए रखने तथा जनसमस्याओं के शीघ्र एवं वैधानिक समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को जिले के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए गए।


इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा थानों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने व त्वरित कार्यवाही करने तथा आम जनता एवं नागरिकों से सौम्यता और शालीनता के साथ संवाद करने के स्पष्ट निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशानुसार डॉ. संतोष डेहरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया।
इसी प्रकार वीरेन्द्र धार्वे, एसडीओपी विजयराघवगढ़ द्वारा थाना विजयराघवगढ़ एवं थाना कैमोर का निरीक्षण किया गया।
उमराव सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा थाना रीठी का निरीक्षण किया गया।


प्रभात शुक्ला, प्रभारी एसडीओपी स्लीमनाबाद द्वारा थाना कुठला तथा थाना स्लीमनाबाद का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों द्वारा थानों की हवालात व्यवस्था, बंदियों की सुरक्षा, तथा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी एस.ओ.पी. के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने यह निर्देश दिया कि बिना कारण किसी को हवालात में न रखा जाए और सभी बंदियों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा अपराध रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, निगरानी रजिस्टर, बदमाश रजिस्टर, और लंबित मर्ग एवं अपराध प्रकरणों का सूक्ष्मता से परीक्षण किया गया। अधिकारियों ने थाना प्रभारियों को यह निर्देश भी दिए कि लंबित मामलों का शीघ्र एवं विधिसम्मत निराकरण किया जाए।


→ नवागत पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत बनाना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!