Advertisement

धूमधाम से सम्पन्न हुई आदिदेव प्रभु महेश की अर्चना और सामाजिक विकास चिंतन ।

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

माहेश्वरी समाज के आराध्य आदिदेव भगवान महेश के अराधक माहेश्वरी समाज की स्थापना दिवस की पुण्य प्रतिष्ठा  स्मृति को अक्षुण्ण होने के की कामना के साथ स्थानीय आडसर बास स्थित ” सत्य-कृष्णा कुंज” में समाज जनों द्वारा भगवान महेश की पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन सहित प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। भगवान महेश से समाज कल्याण व जगत कल्याण की कामना की गई।माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ सामाजिक व्यक्तित्व मदनलाल जी पुत्र बालचंद जी राठी ने बताया कि भगवान महेश अपने समग्र परिवार से सामाजिक परिवार समन्वय के लिये आशीष संदेश सर्वदा देते हैं। समाज को महेश्वर परिवार का ही अनुगमन करना चाहिये। सामाजिक सेवाभावी श्रीगोपाल राठी ने सामाजिक चिंतन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज में व्यक्तिगत द्वेष व कुंठा से कभी समाज हित चिंतन कभी संभव नहीं हो सकता है। दिखावे की सामाजिकता व विरोध भाव की मानिसकता से समाज सेवी को मुक्त रहकर ही सच्ची सेवा का प्रयास करना होगा,तभी समाज विकास की सही दिशा प्राप्त करेगा। भगवान महेश की पूजा- अर्चना और हवन कार्यक्रम श्री भगवान राठी के यजमानत्व में आडसर बास के माहेश्वरी झंवर,तापड़िया,बिहानी सोनी,कर्वा,
बलदेवा,कलाणी,राठी,डागा,लोहिया और लखोटिया परिवार के सैंकड़ों स्त्री-पुरूषों और बच्चों ने भगवान महेश की पूजा अर्चना और हवन में धूम- धाम अपनी हिस्सेदारी निभाई। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन मांगीलाल राठी,मनोज तापड़िया व नंदलाल बिहानी द्वारा सम्पन्न किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!