सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
क्षेत्र के गांव रीड़ी में जागरूक युवाओं जीव दया प्रेमियों ने आज रिड़ी की उत्तरादी रोही में एक नील गाय के बछड़े के प्राण बचाए। जागरूक युवा पूर्ण नाथ सिद्ध ने बताया कि गांव के जीव प्रेमी युवा मनफुल जाखड़ विजयपाल बीरबल शिवलाल व गजानंद ने नील गाय क बछड़े को कुतो ने घेर रखा था जिसको कुतो से छुडवाया बछडे को हल्की खरोंचे भी आई जिसका प्राथमिक उपचार करवाकर वन विभाग को सुपुर्द किया। ग्रामीणों ने जीव दया की सराहना करते हुए युवाओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।





















Leave a Reply