Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथस

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=============================*

*1* पीएम मोदी ने IATA की वार्षिक बैठक को किया संबोधित, कहा- भारत वैश्विक विमानन क्षेत्र का उभरता हुआ लीडर

*2* पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहां हमारी यात्रा की योजना सिर्फ धरती के शहरों तक सीमित नहीं है। आज इंसान अंतरिक्ष उड़ानों और अंतरग्रहीय यात्राओं का व्यवसायीकरण करने और उन्हें नागरिक उड्डयन के लिए खोलने का सपना देख रहा है। हालांकि यह सच है कि इसमें अभी कुछ समय है, लेकिन यह बताता है कि आने वाले समय में एविएशन सेक्टर कितने बड़े बदलाव और इनोवेशन का केंद्र बनने जा रहा है। भारत इन सभी संभावनाओं के लिए तैयार है

*3* पीएम ने कहा कि भारतीय एयरलाइनों ने 2000 से अधिक विमानों के ऑर्डर दिए हैं। यह एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत है। भारत का विमानन क्षेत्र अब एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है जो नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए तैयार है। यह यात्रा न केवल भौगोलिक सीमाओं को पार करेगी बल्कि स्थिरता की दिशा में प्रगति और हरित गतिशीलता को बढ़ावा देगी और सभी के लिए समान पहुंच सुनिश्चित करेगी।

*4* ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली कल कैबिनेट मीटिंग, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो सकते हैं अहम फैसले

*5* भारत को रूस से 2026 तक मिलेंगी बाकी एस-400 मिसाइल प्रणाली; पाकिस्तानी हमले को किया था नाकाम

*6* 4000 फीट की ऊंचाई पर गिद्ध से टकराई इंडिगो की फ्लाइट, रांची में इमरजेंसी लैंडिंग,बाल बाल बचे यात्री

*7* सिक्किम में बड़ा हादसा, सैन्य शिविर पर भूस्खलन में तीन सैन्यकर्मी शहीद, 6 सैनिक लापता

*8* NEET PG स्‍थगित: 15 जून को होनी थी परीक्षा, SC ने कहा था- एक ही शिफ्ट में हो, जरूरी हो तो समय लें

*9* ‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता’, भारतीय प्रतिनिधिमंडलों ने आतंक के खिलाफ एकजुटता पर दिया जोर; पाक को कड़ा संदेश

*10* कर्नाटक में धारदार हथियारों से शख्स की सरेआम हत्या, घटना CCTV में कैद; 7 लोग बेकरी के अंदर घुसे, दौड़ा-दौड़ाकर हमला किया

*11* हनीमून मनाने शिलॉन्ग गया, 11 दिन बाद शव मिला, इंदौर के युवक की टैटू से शिनाख्त हुई, ड्रोन ने खोजा शव; पत्नी की तलाश जारी

*12* साढ़े 3 किलो सोना, 2 किलो चांदी और 1 करोड़ कैश… CBI की रेड में IRS अधिकारी के घर से निकला ‘खजाना’

*13* तेलंगाना: ‘मुझे सिर्फ BMW कार चाहिए…’, पिता नहीं दिला सके तो 21 साल के युवक ने कीटनाशक खाकर दे दी जान,क्योंकि उसके पिता, जो खेत मजदूर के रूप में काम करते थे, अपनी वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए उसे एक लग्जरी कार खरीदने में असमर्थ थे।

*14* इरॉल मस्क बोले- BYD भारत में, फिर टेस्ला क्यों नहीं, अयोध्या में राम मंदिर देखने के लिए उत्सुक हूं; इलॉन मस्क के पिता भारत आए

*15* अगर पूरी दुनिया शिव का अनुसरण करे तो सब ठीक हो जाएगा’…एरोल मस्क ने सनातन धर्म की बताई ताकत

*16* रूस-यूक्रेन में दूसरे दौर की शांतिवार्ता एक घंटे में खत्म, कैदियों की अदला-बदली पर सहमति; दोनों देश 6000 मृत सैनिकों के शव भी लौटाएंगे

*17* आईपीएल 2025 का सीजन अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। इस सीजन अब तक 73 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस बार खिताब के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी होंगी जिन्होंने हाल ही में टेस्ट प्रारूप से संन्यास का एलान किया था।

*18* दक्षिण भारत में झमाझम हो रही बरसात, यूपी-बिहार में आंधी-तूफान का अलर्ट, आईएमडी ने जारी की चेतावनी
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!