सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का भीलवाड़ा दौरा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को मिले लाभ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े
भीलवाड़ा

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े दो दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे। रविवार को माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित महेश नवमी के कार्यक्रम में भाग लिया एवं सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट सभागार में संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने पर जोर दिया।
रविवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भीलवाड़ा में आयोजित महेश नवमी के कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। राज्यपाल बागडे ने इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महेश नवमी महोत्सव माहेश्वरी समाज की समृद्धि, सांस्कृतिक और औद्योगिक विरासत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में कॉटन इंडस्ट्री के लिए विख्यात है। राजस्थान के लोगों ने अन्य प्रदेश व देश में जाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का गौरव बढ़ाया है।

दूसरे दिन राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ ने आज सोमवार को अपने भीलवाड़ा दौरे के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए प्रशासन को पूरी निष्ठा से कार्य करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के अंतिम छोर तक बैठे पात्र नागरिकों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।
राज्यपाल ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से हरियालो राजस्थान अभियान को गति देने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि जो गांव अब सड़क व डामरीकरण से वंचित है वहां सांसद एवं विधायक निधियों या अन्य बजट मदों से सड़कों का निर्माण कराया जाए। जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक ग्रामीण घर में शुद्ध पेयजल कनेक्शन सुनिश्चित किया जाए। यह केंद्र सरकार की प्राथमिक योजनाओं में से एक है और इसकी शत-प्रतिशत सफलता जरूरी है।
राज्यपाल ने शैक्षणिक कार्यों की समीक्षा करते हुए शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने की आवश्यकता बताई। साथ ही शिक्षा विभाग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने के निर्देश दिए।
राज्यपाल बागडे़ ने कहा कि कृषक, दुग्ध उत्पादक, स्ट्रीट वेंडर, श्रमिक सहित ऐसे सभी पात्र व्यक्ति जो अब तक सरकारी योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाए। विभागीय समन्वय से योजना का लाभ गरीबों तक पहुंचे ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रह जाए। कोई भी व्यक्ति नल, बिजली इत्यादि मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे।
बैठक की शुरुआत में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने राज्यपाल का स्वागत पर्यावरण संरक्षण के रूप में एक पौधा भेंट किया। इसके बाद कलेक्टर ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले की भौगोलिक, ऐतिहासिक व प्रशासनिक स्थिति, योजनाओं की प्रगति, उपलब्धियों और चुनौतियों की जानकारी दी। बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल, शहर विधायक अशोक कोठारी, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा, प्रतिभा देवटिया सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

















Leave a Reply