सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
हिन्दू क्रान्ति सेना प्रदेशाध्यक्ष विकास डूमोली ने श्याम गिरी पुत्र ओम गिरी को श्रीडूंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्त कीया है। हिन्दू क्रान्ति सेना प्रदेशाध्यक्ष विकास डूमोली ने बताया कि गिरी की नियुक्ति एक साल के लिए की गई है तथा वे जल्द ही जिले में इकाइयों का गठन कर प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यकारिणी को सूचित करेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास डुमोली ने श्याम गिरी को नियुक्ति पत्र देते हुए सनातन धर्म के प्रति आस्था को बढ़ाने और उसकी रक्षा पर जोर देने की बात की। श्यामगिरी ने संगठन कार्य पूरी निष्ठा व दायित्व बोध के साथ करने का संकल्प किया। संगठन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामाना की गिरी की नियुक्ति पर गोभक्त आनंद जोशी सहित अनेक साथियों ने बधाई दी।



















Leave a Reply