बिलारी:मैनाठेर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव मिलक सलमानियों में लापता युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से कुछ दूरी पर मक्का के खेत में पड़ा मिला।

युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार युवती शनिवार की शाम को पशुओं का चारा काटने के लिए गई हुई थी। देर होने पर वापस नही लौटने पर परिवार के लोगों ने युवती की तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कोई पता नहीं लग सका। रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे युवती की मां के तलाश करने पर युवती का शव गांव के ही मक्के के एक खेत में पड़ा मिला। शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया।युवती की निर्मम तरीके से किसी धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

हत्या की सूचना पर पहुंची मैनाठेर पुलिस के साथ एसपी ग्रामीण क्षेत्राधिकार बिलारी एवं एसपी सतपाल अंतिल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया तथा संबंधित को निर्देशित किया। हत्या की सूचना पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।मैनाठेर पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है

















Leave a Reply