Advertisement

हिलते दांत हों या दर्द की समस्या, कुछ ही दिनों में आराम दिला सकता है घर पर बना यह आयुर्वेदिक मंजन

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी

दांतों का हिलना या उनमें दर्द होना कई कारणों से हो सकता है। मसूड़ों की कमजोंरी पायरिया कैल्शियम की कमी या दांतों की ठीक से सफाई न होने के कारण बैक्टीरिया का जमाव -ये सभी वजहें दांतों की समस्याओं को जन्म देती हैं। ऐसे में घर पर बना यह आयुर्वेदिक मंजन आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

HighLights

1.दांतों से जुड़ी समस्याओं के लिए आप घर पर ही मंजन बना सकते हैं।

2.यह मसूड़ों को मजबूत बनाने के साथ-साथ इन्फेक्शन से भी लड़ता है।

3.रोजाना इस आयुर्वेदिक मंजन का यूज करने से ओरल हेल्थ बेहतर हो सकती है।

क्या आपके दांत हिलते हैं या उनमें अक्सर दर्द रहता है? खाना खाते समय,ठंडा-गर्म पीते समय या फिर यूं ही अचानक तेज दर्द उठने से क्या आप भी ज्यादातर समय परेशान रहते हैं? अगर हां,तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। बाजार के महंगे और केमिकल बेस्ड टूथपेस्ट छोड़कर आज हम आपको घर पर ही एक ऐसा चमत्कारी आयुर्वेदिक मंजन बनाना सिखाएंगे जो कुछ ही दिनों में आपकी दांतों से जुड़ी कई समस्याओं को जड़ से खत्म कर सकता है। आइए जानें।

आयुर्वेदिक मंजन बनाने के लिए
सामग्री

सेंधा नमक: 2 बड़े चम्मच
फिटकरी पाउडर: 1 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर: 1 छोटा चम्मच
नीम के पत्तों का पाउडर (सूखा हुआ): 2 बड़े चम्मच
लौंग का पाउडर: 1/2 छोटा चम्मच
सरसों का तेल: जरूरत के अनुसार

आयुर्वेदिक मंजन बनाने की विधि

सबसे पहले एक साफ कटोरी में सेंधा नमक,फिटकरी पाउडर हल्दी पाउडर,नीम के पत्तों का पाउडर और लौंग का पाउडर लें।

इन सभी सूखी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें।

अब धीरे-धीरे सरसों का तेल डालते हुए चम्मच से मिलाएं

जब तक एक गाढ़ा पेस्ट जैसा मंजन न बन जाए। ध्यान रहे,पेस्ट बहुत ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए।

आपका आयुर्वेदिक मंजन तैयार है। इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और रोजाना इस्तेमाल करें।

कैसे करें इस्तेमाल?

इस मंजन का इस्तेमाल सुबह और रात को सोने से पहले करें। इसके लिए अपनी उंगली पर थोड़ा-सा मंजन लें और उसे अपने दांतों और मसूड़ों पर धीरे-धीरे 2-3 मिनट तक मालिश करें। मालिश करने के बाद 5 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें।

कब तक मिलेगा आराम?

आप देखेंगे कि मात्र एक से दो हफ्तों के भीतर ही आपके हिलते दांतों में मजबूती आने लगेगी और दर्द में भी जबरदस्त आराम मिलेगा। नियमित इस्तेमाल से आपके मसूड़े हेल्दी और मजबूत बनेंगे और दांतों की बाकी समस्याएं भी दूर होंगी।

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक तरीकों पर आधारित है। इसे किसी भी तरह से डॉक्टर की सलाह या इलाज का विकल्प नहीं समझना चाहिए। अगर आपके दांतों या मसूड़ों में कोई गंभीर समस्या, दर्द या परेशानी है, तो हमारी सलाह है कि आप तुरंत किसी डेंटिस्ट से मिलें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!