सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आड़सर में आज 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्तम परिणाम रहने पर विद्यार्थियों व अध्यापकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे टॉपर बालिकाओं सहित समस्त विद्यार्थी व अध्यापकों का फुलमाला पहना कर सम्मान किया गया। कक्षा 12 वीं की 92.80% कृष्णा शर्मा,86.20% सीता स्वामी 85% पूजा सोनी का फूलमाला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। वहीं कक्षा 10 की मोनिका भादू 97.83%, उषा स्वामी 97.67%, सरोज 85.50% का भी सम्मान किया गया। समारोह में शाला में प्राचार्य पद पर पदोन्नत होकर आज ही कार्यभार ग्रहण करने वाले पवनकुमार शर्मा का भी ग्रामीणों ने अभिनंदन किया। शर्मा ने प्रतिभाशाली छात्राओं को अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करने पर शुभकामनाएं दी। समारोह में सरपंच प्रतिनिधि शिवभगवान जोशी ने छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में कड़ी मेहनत के मार्ग पर चलकर गांव का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। बता देवे की ब्लॉक श्रीडूंगरगढ़ में 10 वी परीक्षा में सरकारी विद्यालय की श्रेणी के टॉप दो स्थानो पर इसी विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी हैं। समारोह में सरपंच प्रतिनिधि शिवभगवान जोशी, वार्ड पंच दोलतराम, मनोज कुमार लखारा, गंगाधर शर्मा मामराज थोरी, हनुमान जोशी, रामवतान स्वामी खियांराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक गोवर्धन डूडी ने किया।


























Leave a Reply