Advertisement

भारत रत्न किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 38वीं पुण्य तिथि मनाई गई

रिपोर्ट ,(रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश ) भारत रत्न किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 38वीं पुण्य तिथि मनाई गई

जारी ,प्रयागराज। राष्ट्रीय लोक दल के तत्वाधान में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 38वीं जारी बाजार के डाक बांग्ला में मनाई गई। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए उनके बताए रास्ते और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राम कृष्ण सिंह पटेल ने कहा कि चौधरी साहब ने किसानों और पिछड़ों को राजनीति का पाठ पढ़ाया। स्वः साहब जीवन पर्यंत किसान हितों के लिए संघर्षरत रहे। जब भी उन्हें मौका मिला किसानों के हित में कार्य किया। जमीदारी उन्मूलन कानून के जरिए किसानों की जमीन का मालिक बनाया, पटवारियों द्वारा किसानों का शोषण किया जाता था. पटवारियों द्वारा हड़ताल करने पर 28000 पटवारियों को समाप्त कर लेखपाल की भर्ती की। चकबन्दी मण्डी समिति कानून, भूमि संख्क्षण, यू०पी० एग्रो का गठन चौधरी चरण सिंह जी ने किया। किसानों को खेती के लिए ऋण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया ग्रामीण भारत के विकास के लिए उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्रालय की स्थापना की जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सम्भव हुआ

गोष्ठी को सम्बोधित करने वाले अन्य प्रमुख लोगों में श्री नर्वदा सिंह, रवीन्द्र कुमार सिंह, रणजीत सिंह, अभयराज सिंह, मान सिंह, रमाकान्त विश्वकर्मा, लाल बहादुर बिन्द, रमेश बिन्द, धर्नधर तिवारी, राम सिंह, विमल सिंह, राजेश सिंह, घनश्याम प्रजापति, धन्द्रशेखर मौर्य, अजीत कुशवाहा, राजेन्द्र पाल, लालमन पाल, अवधेश सिंह, गुलाब सिंह, शिव नरेश सिंह, प्रभाकर सिंह आदि थे। गोष्ठी में बड़ी संख्या में रालोद कार्यकर्ता व क्षेत्रीय किसान उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!