Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* बंगाल में मोदी बोले-पाकिस्तान समझ ले, 3 बार घुसकर मारा, अब आतंकी हमला हुआ तो कीमत चुकानी होगी; TMC नेता गरीबों से कट-कमीशन मांगते

*2* ‘बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार’, मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता सरकार पर बरसे पीएम मोदी

*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब जब मैं सिंदूर खेला की पवित्र धरती पर खड़ा हूं, तो यह उचित ही है कि हम आतंकवाद के खिलाफ एक नए संकल्प- ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करें। भारत बदल गया है। हम अब ऐसी कायराना हरकतों को बर्दाश्त नहीं करते। ऑपरेशन सिंदूर हमारा कड़ा जवाब है।

*4* पीएम मोदी ने कहा, ‘केंद्र की भाजपा सरकार इसी संकल्प के साथ काम कर रही है। भाजपा पूर्वोदय की नीति पर चल रही है। बीते दशक में यहां के विकास के लिए भाजपा सरकार ने हजारों-करोड़ का निवेश किया है।

*5* बंगाल में PM मोदी ने रखी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला, बोले-विकसित देश बनने की राह पर है भारत

*6* PoK में रहने वाले हमारे देश का हिस्सा, एक दिन साथ आएंगे: राजनाथ सिंह

*7* करने को तो हम कुछ भी कर सकते थे,ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को फिर चेताया

*8* एक्सपर्ट बोले- नए वैरिएंट पर मौजूदा वैक्सीन बेअसर, कोरोना की चौथी लहर आई तो 28 दिन रहेगी; देश में 1326 एक्टिव केस

*9* 11 दिन में 8 बार भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट ले चुके ट्रंप… कांग्रेस का फिर PM मोदी पर कटाक्ष

*10* कांग्रेस नेताओं की आलोचना पर थरूर बोले, मैंने सिर्फ आतंकवादी हमलों पर भारत की प्रतिक्रिया पर बात की, मेरे विचारों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे

*11* मणिपुर में 15 जून तक नई सरकार बनने की संभावना, कल 10 विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की थी, विधानसभा अध्यक्ष दिल्ली रवाना

*12* रामभद्राचार्य ने सेना प्रमुख से गुरु दक्षिणा में मांगा POK, बोले-हमला हुआ तो पाक दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा; चित्रकूट पहुंचे थे जनरल द्विवेदी

*13* चार साल में पीने लायक हो जाएगा यमुना का पानी! केंद्र ने अगले लोकसभा चुनाव से पहले साफ करने का रखा टारगेट

*14* मौजूदा वक्त में यमुना नदी की सफाई का तीसरा दौर चल रहा है. नदी में जलकुंभी की सफाई मशीनों से चल रही है, जो जल्द पूरी हो जाएगी. उसके बाद ड्रेजिंग के जरिए नदी की तलहटी को साफ किया जाएगा, जिससे नदी में पानी का फ्लो बना रहे.

*15* अमरनाथ यात्रा- सुरक्षा में तैनात होंगी 581 पैरामिलिट्री कंपनियां; 3 जुलाई से शुरू होगी यात्रा

*16* भारतीय रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट जारी: 2024-25 में बैलेंस शीट में 8.20% की वृद्धि, सरकार को मिले 2.69 लाख रुपये

*17* सेंसेक्स 321 अंक चढ़कर 81,633 पर बंद, निफ्टी में 81 अंक की तेजी, इंडसइंड बैंक और सनफार्मा 2.5% चढ़े; IT, मेटल, रियल्टी में ज्यादा खरीदारी

*18* आज मुल्लांपुर में IPL क्वालिफायर, कोहली प्राइवेट जेट से पहुंचे, पंजाब-बेंगलुरु में मुकाबला, जीतने वाली फाइनल में जाएगी,

*19* अमेरिकी कोर्ट ने ट्रम्प के टैरिफ पर रोक लगाई, कहा- राष्ट्रपति अधिकार क्षेत्र से आगे बढ़ रहे, इकोनॉमी का हवाला देकर कुछ भी करना गलत

*20* इलॉन मस्क ने छोड़ा डोनाल्ड ट्रम्प का साथ, DOGE से दिया इस्तीफा, लिखा- मेरा टाइम पूरा हुआ, राष्ट्रपति के पसंदीदा बिल से हैं नाराज
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!