सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*===============================*
*1* धान और दालों की MSP में बड़ा इजाफा, हाईवे को मंजूरी; मोदी कैबिनेट के 5 बड़े फैसले
*2* किसानों को मिलेगी अब फसलों की ज्यादा कीमत, धान समेत 14 फसलों की MSP में बढ़ोतरी, किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज में मिलेगा लोन, रेलवे को गति
*3* कल से 4 राज्यों में PM मोदी का तूफानी दौरा, विकास योजनाओं की देंगे सौगात, जनसभा भी करेंगे
*4* पीएम गुरुवार को‘सिक्किम ऐट 50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है’कार्यक्रम से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे और सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा उनका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे।पश्चिम बंगाल में वह अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में नगर गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
*5* मणिपुर से हटेगा राष्ट्रपति शासन? BJP ने शुरू की सरकार बनाने की कवायद, राज्यपाल से मिल 44 विधायकों के समर्थन का किया दावा
*6* ऑपरेशन सिंदूर के हफ्तों बाद फिर ऐक्शन, पाकिस्तान से सटे चार राज्यों में कल होगी मॉक ड्रिल
*7* एक अधिकारी तीनों सेनाओं के जवानों पर एक्शन ले सकेगा, देश में इंटर सर्विस ऑर्गनाइजेशन नियम लागू, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया
*8* आतंकियों ने महिलाओं के माथे का सिंदूर पोछा था, हमने इसका बदला लिया’, पनामा में थरूर का PAK पर जोरदार हमला
*9* कर्नल सोफिया मामला-सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को सुनवाई से रोका, SIT को जांच के लिए जुलाई तक का वक्त; अभी मंत्री विजय शाह से नहीं हुई पूछताछ अब हाई कोर्ट में नहीं होगी सुनवाई,
*10* देश में कोरोना के 1200 केस, अबतक 12 मौतें, UP-बिहार दौरे पर PM मोदी के नजदीक रहने वालों के टेस्ट होंगे
*11* राजस्थान में बॉर्डर से सटे इलाकों में कल मॉक ड्रिल, हवाई हमलों से बचने का होगा अभ्यास, सायरन बजेंगे; सिविल डिफेंस ने शुरू की तैयारियां
*12* TVS इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में पहले नंबर पर, ओला तीसरे नंबर पर फिसली; पिछले साल के मुकाबले बिक्री 60% घटी
*13* सेंसेक्स 239 अंक गिरकर 81,312 पर बंद हुआ, निफ्टी भी 73 अंक गिरा; FMCG और ऑटो शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही
*14* भारत में बने कावेरी इंजन की रूस में फ्लाइंग टेस्टिंग, लंबी दूरी के स्टेल्थ ड्रोन में इस्तेमाल होगा; छोटे फाइटर प्लेन में भी लगाने का प्लान
*=============================*