मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा जमानत प्रार्थना पत्र के प्रस्तरवार टिप्पणी के साथ विवेचकों द्वारा संलग्न किये जाने वाले 19 बिन्दुओं पर प्रभावशाली एवं तथ्यों को स्पष्ट करने हेतु जनपद के संयुक्त निदेशक
आगरा सोनू रिपोर्टर उत्तर प्रदेश
आगरा। जीआरपी आगरा प्रशिक्षण विवेचकगण मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा जमानत प्रार्थना पत्र के प्रस्तरवार टिप्पणी के साथ विवेचकों द्वारा संलग्न किये जाने वाले 19 बिन्दुओं पर प्रभावशाली एवं तथ्यों को स्पष्ट करने हेतु जनपद के संयुक्त निदेशक अभियोजन के माध्यम से पुनः प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश प्राप्त हुए।
उक्त के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, सुश्री मीरा पाण्डेय. अभियोजन अधिकारी के नेतृत्व में, पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे आगरा श्री नजमुल हुसैन नकवी की उपस्थिति में आज दिनांक 27.05.2025 (प्रशिक्षण का द्वितीय दिन) को श्री राजेश कुमार,
अभियोजन अधिकारी द्वारा जीआरपी अनुभाग आगरा से सम्बन्धित थानों के निरीक्षक/उपनिरीक्षण (विवेचक) को जीआरपी पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीनों अधिकारियों द्वारा विवेचना में आने वाली असुविधाओं एवं जटिलताओं पर गहन विचार विमर्श करते हुए विवेचकगण का मार्गदर्शन किया गया।