30 मई को मनाया जाएगा शहीदी दिवस पांचवी पातशाही गुरु अर्जन देव जी साहिब का है शहीदी दिवस गुरुद्वारा माईथान में सजेगा कीर्तन दरबार सभी गुरुद्वारों में लगेंगी शरबत की छबील
आगरा सोनू रिपोर्टर उत्तर प्रदेश
आगरा। शहीदों के सरताज और सिख धर्म के पांचवे गुरु श्री गुरु अरजन देव जी साहिब का शहीदी दिवस 30 मई को पूरे देश व दुनिया में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है ।आगरा की धार्मिक नुमाइंदा केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान की ओर से शहीदी दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा माईथान में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है। कीर्तन समागम से पूर्व श्री गुरु सिंह सभा के पदाधिकारी ने कीर्तन समागम के पोस्टर का विमोचन किया।
सिंह सभा के प्रधान कवलदीप सिंह ने बताया कि शहीदी दिवस के अवसर पर 30 मई को गुरुद्वारा माई थान में सुबह7 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें मुख्य रूप भाई दिलबाग सिंह जी लखीमपुर वाले कीर्तन करेंगे इसके अलावा भाई जसपाल सिंहजी अखंड कीर्तनी जत्था ,भाई ओंकार सिंह हेड प्रचारक, भाई विजेंद्र पाल सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा माई थान, भाई जगतार सिंह ऊना साहिब वाले और स्त्री सभा गुरुद्वारा माईथान हाजिरी भरेंगे। गुरुद्वारा माईथान के हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया कि गुरु अरजन देव जी साहब ने मुगलिया हुकूमत के अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाते हुए अपनी शहादत दी ।बादशाह जहांगीर के आदेश पर गुरु जी को बहुत ही कड़ी यातनाएं दी गई लेकिन उन्होंने सभी यातनाओं को मुस्कराते हुए सहते और सिमरन करते हुए अपनी शहीदी दी। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मौजूद परमात्मा सिंह अरोड़ा और पाली सेठी ने बताया कि शहीदी दिवस के अवसर पर सभी गुरुद्वारों में मीठे व ठंडे शरबत की छबील लगाई जाती है शहीदी दिवस पर इस छबील का अपना एक विशेष महत्व व इतिहास है।
गुरुद्वारा कलगीधर सदर बाजार के सचिव रविंद्र ओबेरॉय व बंटी ओबेरॉय ने बताया शाम का दीवान गुरुद्वारा कलगीधर सदर बाजार में आयोजित किया जाएगा जिसमें भाई दिलबाग सिंह जी लखीमपुर वाले मुख्य रूप से हाजिरी भरेंगे। मीडिया समन्वयक जसवीर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा आने वाली संगत के वाहन पार्किंग की व्यवस्था हर बार की तरह बीपी ऑयल मिल में की गई है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शहीदी दिवस पर आयोजित किया जा रहे कीर्तन समागम में आगरा की समस्त नानक नाम लेवा संगत से समय के साथ पहुंचते हुए गुरु महाराज की खुशियां प्राप्त करने की अपील की है ।इस अवसर वीरेंद्र सिंह ,सतविंदर सिंह,प्रवीण अरोड़ा, हरपाल सिंह ,गुरप्रीत सिंह ,अशोक सिंह रक्षपाल सिंह तरनजीत सिंह जितेंद्र पाल सिंह मौजूद रहे।