रिपोर्ट, रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेकर आप सभी बहनें भी स्वयं नेतृत्व करें -कविता पटेल
विधानसभा बारा पंचायत सम्मेलन जारी बाजार चन्द्रमुखी वाटिका में सोमवार को सम्पन्न
जारी(प्रयागराज)। पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर का जन्मदिन मनाना गर्व और गौरवपूर्ण पल है। वह महिला सशक्तिकरण की मूर्ति है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आप सभी बहनें भी स्वयं नेतृत्व करतें हुए जिला प्रदेश देश में नाम रोशन करिए, स्टाम्प मत बनिए, पद लिए है तो उपयोग करिए। अहिल्याबाई होल्कर की तरह ही धर्म को जोड़ने और सनातन को जगाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहें। आप सभी महिलाओं को आरक्षण देकर अपने को स्थापित करने का अवसर मिला है उसे अहिल्याबाई होल्कर के जीवन गाथा से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े उक्त बातें विधानसभा बारा पंचायत सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष कविता पटेल ने सोमवार को जारीबाजार के चंद्रमुखी वाटिका में पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कही। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नारीबारी आशीष पाल ने किया संचालन विधानसभा संयोजक प्रकाश शुक्ल प्रचंड ने किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख शंकरगढ़ निर्मला देवी, कौंधियारा ब्लाक प्रमुख इन्द्रनाथ मिश्र,जय सिंह पटेल, कमलेश त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नारीबारी आशीष पाल ने किया संचालन विधानसभा संयोजक प्रकाश शुक्ल प्रचंड ने किया। ब्लाक प्रमुख शंकरगढ़ निर्मला देवी, कौंधियारा ब्लाक प्रमुख इन्द्रनाथ मिश्र,जगत शुक्ला,बंदना सिंह, अखिलेश पटेल आदि के साथ पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहें।