सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर गौशाला के बहुत बड़े भामाशाह पेमाराम गोदारा दूसारणा पीपासरिया के सुपुत्र युवा उद्यमी राम प्रताप गोदारा एवं श्री कृष्णा गौ सेवा समिति दुसारणा कमेटी के रामप्रताप सारण सहित गौशाला पधारे। गौवंश को शीतल मीठे तरबूज भंडारा कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी ने गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया। वहीं गांव दुलचासर से मास्टर देवीलाल छरंग अपनी धर्मपत्नी एवं सुपुत्र के साथ गौशाला पधारकर गो वंश को मीठे तरबूज खिलाकर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। साथ ही साथ दुलचासर से गोविन्दराम छरंग, लिछुराम सुथार, नानूराम गेछंड सहित तीनों ही अपने अपने परिवारजनों सहित गौशाला पधारे। एक पिकअप गाड़ी 15 क्विंटल मीठे तरबूज गौ वंश को समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। आज अमावस्या पर अनेक भामाशाहों ने गौवंश को भोग लगाया। 2100रू रामजी सारस्वत गुसाईंसर बड़ा श्रीडूंगरगढ़ हाल दिल्ली 2100रू बालकिशन जाजड़ा दुलचासर, 2100रु विमला देवी अग्रवाल कोलकाता, 1100रू राजेंद्र प्रसाद जोशी गंगा शहर हाल मुंबई, 501 गुप्त दान बेंगलुरु, गोपाल सिंह राठौर एक पेटी गुड़,भीख सिंह ने गुड़ सेवा समर्पित की। आज बेनीसर पशु चिकित्सालय के डॉक्टर जफर अहमद एवं गौशाला के पशुधन परिकर बाबूलाल दुसाद गौशाला का अवलोकन करने हेतु पधारे गौशाला कमेटी ने सम्मान सत्कार किया सुबह से ही दानदाताओं के द्वारा बढ़ चढ़कर गौ सेवा की गई गौशाला कमेटी ने आभार जताते हुए सभी भामाशाहों को गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर दुपट्टा से सम्मानित किया गया। गांव के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा गौ सेवा में श्रमदान किया गया।