दर्शनार्थियों का स्वागतः द्वारकाधीश के दर्शन कर आए दर्शनार्थियों का स्वागत हुआ घगा परिवार कोसेलाव की ओर से
संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
कोसेलाव द्वारकाधीश के दर्शन कर आए दर्शनार्थियों का कोसेलाव नगर में स्वागत किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने द्वारकाधीश के जयकारे लगाए। श्रद्धालुओं को गुलाल भी लगाया। महिलाओं ने स्वागत में ढोल थाली पर नृत्य कर मंगल गीत गाए। यात्रियों में रेबारियों घगा परिवार ने मिलकर किया जोरदार स्वागत किया इस मौके समस्त धगा परिवार कोसेलाव,मादाराम
देवासी,मगाराम,जगदीश,सेकाराम,खंगाराम,सत्राराम,विक्रम,निम्बाराम,हरीश,शैलेश,भावेश,भावाराम,गोपाल,राजू,लक्ष्मण एस,भेराराम,माला राम,रणछोड़,भरत,लक्ष्मण ,सतीश,मांगीलाल,देवाराम,प्रकाश,वेलाराम,मंगलाराम,सुरेश,श्रवण,भरत k,नगा राम,निम्बा राम S,गोपाल S,कैलाश,महावीर, दिनेश भाई मीणा कोसेलाव सहित लोग मौजूद थे।