सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* दाहोद में PM बोले- सिंदूर मिटाने वाले का मिटना तय, आतंकियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी; हमने उनके ठिकाने मिट्टी में मिला दिए
*2* ‘मोदी ने वही किया, जो देश ने जिम्मेदारी दी…’ गुजरात में पीएम बोले- पहलगाम की तस्वीरें देख मेरा खून खौल गया था
*3* PM मोदी के रोड-शो में पहुंचा कर्नल सोफिया का परिवार, बहन शायना बोलीं- PM ने महिलाओं को आगे बढ़ाया, वे आज गर्व महसूस कर रहीं
*4* प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में करीब 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड और दाहोद स्टेशनों के बीच एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित भी किया।
*5* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागपुर में ‘स्वस्ति निवास’ की आधारशिला रखी और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती मिली है। उन्होंने बताया कि अब 60 करोड़ गरीबों को हर साल 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है और देश में 23 एम्स स्वीकृत हो चुके हैं
*6* देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, अब तक मिले 1009 केस, केरल में सबसे अधिक मरीज,कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
*7* चीन-पाक के खतरे के बीच भारत फिर बनाएगा माइनस्वीपर जहाज, खर्च होंगे 44000 करोड़ रुपये
*8* इस योजना को अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा। मंजूरी के बाद भारतीय शिपयार्ड्स से जहाज बनाने के लिए टेंडर मांगे जाएंगे। यह फैसला चीन और पाकिस्तान की बढ़ती समुद्री गतिविधियों के बीच भारत की नौसेना को मजबूत करने के लिए लिया गया है
*9* मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया और कहा कि अच्छे दिन का वादा एक डरावना सपना बनकर रह गया है। खरगे ने किसानों, महिलाओं, रोजगार और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा
*10* स्मृति ईरानी हार के 355 दिन बाद अमेठी पहुंचीं, गंगा में डूबे 3 लोगों के परिवार से मिलीं, बेटी फफककर रोई तो गले लगाया
*11* मुंबई में भारी बारिश, अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में पानी भरा, मई में बारिश का 107 साल का रिकॉर्ड टूटा; पुणे में बादल फटा, घरों में पानी भरा
*12* ट्रम्प बोले- पुतिन पूरी तरह पागल हो गए, यूक्रेन पर हवाई हमले के बाद कहा- मैं उनसे खुश नहीं, बेवजह लोगों की जान ले रहे
*13* आज से ओपन हुआ ‘द लीला’ होटल्स का IPO: 28 मई तक रिटेल निवेशक लगा सकेंगे पैसा, मिनिमम इन्वेस्टमेंट करने होंगे 14,790 रुपए
*14* सेंसेक्स 455 अंक चढ़कर 82,176 पर बंद, निफ्टी 25,001 पर पहुंचा, जोमैटो का शेयर 4.55% गिरा; मेटल, IT और ऑटो में ज्यादा खरीदारी
*15* मुंबई vs पंजाब: आज का मैच जीतकर टॉप-2 में फिनिश करना चाहेंगी दोनों टीमें, जयपुर में पहली बार होगा सामना
*==============================*