सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज जेष्ठ के पवित्र महीने की सोमवती अमावस्या के शुभ अवसर पर भामाशाहो ने गौशाला की गौमाताओ को मिठे,शीतल तरबूजों का पावन सामुहिक भंडारा का भोग लगाया। गौशाला के सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि 5100 राधा हर्ष बागड़ी सुपुत्री गोविंद राम मोहता नागपुर,₹4100, मोहनलाल सत्यनारायण ₹2100 त्रिलोकचंद मोहता अहमदाबाद,₹2500 रामगोपाल भंवरलाल मोहता,₹2100कन्हैयालाल रेवंतमल मोहता ₹2500 रामगोपाल सीताराम मोहता,₹ 1100 रतनलाल आशाराम मुंधड़ा,₹ 400 आईदानमल सत्यनारायण मुंधड़ा,₹4100 लूणकरण अजित कुमार मुंधड़ा दुलचासर की पावन राशि दानस्वरूप समर्पित कर पुण्य अर्जित किया। गौशाला कमेटी ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए ईश्वर से मंगल कामना की